23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली और रोहित शर्मा के दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलने से सुनील गावस्कर ने जताई हैरानी

रोहित शर्मा और विराट कोहली दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। इस पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर हैरान हैं। उन्‍होंने कहा कि क्‍या ये शीर्ष बल्लेबाज बिना अभ्यास के बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेंगे।

2 min read
Google source verification
virat kohli rohit sharma

भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर इस बात से हैरान हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। इससे पहले, बीसीसीआई ने स्पष्ट किया था कि भारतीय स्टार खिलाड़ी भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए घरेलू लीग में हिस्सा लेंगे। हालांकि, अधिकांश स्टार खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे, लेकिन रोहित और विराट ऐसे बड़े नाम हैं जो अनुपस्थित रहेंगे। यह बात गावस्कर को हैरान कर रही है। उन्‍होंने कहा कि क्‍या ये शीर्ष बल्लेबाज बिना अभ्यास के टेस्ट सीरीज खेलने उतरेंगे।

गावस्‍कर ने उठाए सवाल

गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा, "सेलेक्‍टर्स ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना है। इसलिए वे बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में बिना ज्यादा अभ्यास के उतरेंगे। विराट-रोहित के लिए कोई अभ्यास नहीं? उन्होंने दावा किया कि इन दोनों बल्लेबाजों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि ये समझ में आता है कि जसप्रीत बुमराह जैसे नाजुक पीठ वाले खिलाड़ी को सावधानी से संभालने की जरूरत है, लेकिन बल्लेबाजों को मैदान पर कुछ समय के लिए बल्लेबाजी करने की जरूरत है। 

'30 साल पार वालों को नियमित प्रतिस्पर्धा जरूरी'

गावस्कर ने खासतौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा कि जब कोई खिलाड़ी किसी खेल में 30 साल की उम्र पार कर लेता है, तो नियमित प्रतिस्पर्धा उसे अपने निर्धारित उच्च मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। जब लंबा अंतराल होता है तो मांसपेशियों की याददाश्त कुछ हद तक कमजोर हो जाती है और पहले के उच्च मानकों पर वापस आना आसान नहीं होता है।

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, दो स्टार ऑलराउंडर बाहर

विराट और रोहित के चोटिल होने का खतरा

बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दावा किया था कि दोनों के चोटिल होने का खतरा है और बोर्ड नहीं चाहता कि उनके स्टार बल्लेबाजों पर ज्यादा काम का बोझ पड़े। जय शाह ने टीओआई से कहा कि विराट और रोहित को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहना उनके लिए बोझ बढ़ाने जैसा नहीं है। उनके चोटिल होने का खतरा है। वहीं, सुनील गावस्कर की राय अलग है।