
Gautam Gambhir (Source- IANS)
Sunil Gavaskar on Gautam Gambhir: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच IPL 2025 का रोमांच जारी है और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आईपीएल प्लेऑफ में पंजाब किंग्स के प्रवेश करने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले सीजन IPL में श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था, लेकिन सारी क्रेडिट उस वक्त के टीम के मेंटॉर रहे गौतम गंभीर को मिला।
75 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिताबी जीत के बाद पूरा नैरेटिव गौतम गंभीर के लिए चलाया गया, जबकि इसके वास्तविक हकदार श्रेयस अय्यर थे। उन्होंने स्पोर्ट्स चैनल के एक कार्यक्रम में कहा, कप्तान ही होता है, जो मैच जीतता है। कोई डग आउट में बैठकर मैच में जीत नहीं दिला सकता। इस साल देखिए, श्रेयस अय्यर को पूरा श्रेय मिल रहा है, अब कोई नहीं कह रहा कि रिकी पोंटिंग ने पंजाब किंग्स को जीत दिलाई है।
श्रेयस अय्यर के पास पंजाब किंग्स को आईपीएल खिताब दिलाने का सुनहरा मौका है। उनकी कप्तानी का ही कमाल है कि पंजाब किंग्स की टीम 11 वर्ष में पहली बार IPL के प्लेऑफ में पहुंची है। इतना ही नहीं वह एक मात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीम को IPL प्लेऑफ में पहुंचाया है। उन्होंने 2019 और 2020 में दिल्ली कैपिटल्स, 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और अब 2025 में पंजाब किंग्स को IPL प्लेऑफ में पहुंचाय है।
बेहतरीन क्रिकेटर और बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर के शानदार प्रदर्शन के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें मौजूदा सीजन के लिए रिटेन नहीं किया था। इसके बाद IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि चुका उन्हें टीम संग जोड़ा था। उन्होंने भी पंजाब किंग्स के इस भरोसे को कायम रखा और अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ में जगह दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Published on:
19 May 2025 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
