
विराट ने अनुष्का संग लगाई दौड़ तो सूर्या ने लिए मजे, लिखा- भैया आपकी रनिंग हल्की पड़ रही है।
Virat Kohli and Anushka Sharma : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर हैं। कोहली अब सीधे 2 सितंबर को एशिया कप के तहत खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले से मैदान पर वापसी करेंगे। फिलहाल कोहली एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। उनकी तैयारी के फोटो और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया गया है, जिसमें वह अनुष्का शर्मा के साथ दौड़ते नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर टीम इंडिया के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बेहद दिलचस्प कमेंट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक प्रमोशल शूट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसमें कोहली और अनुष्का दोनों एक साथ दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जिस पर साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने भी कमेंट किया है। सूर्या ने लिखा है कि भैया थोड़ा रनिंग टेक्नीक हल्की पड़ रही है आपकी। सूर्य का ये कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी किया था कोहली पर कमेंट
विराट कोहली जहां एशिया कप और विश्प कप के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं तो वहीं, बाकी खिलाड़ी उन पर कमेंट कर रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने कोहली को लेकर कहा था कि कोहली के सीजन की शुरुआत शानदार है, लेकिन वह एक सीजन में अच्छे होते हैं तो दूसरे में गिरावट आ सकती है। वह बाबर आजम की तरह निरंतर नहीं खेलते।
यह भी पढ़ें : हीथ स्ट्रीक की कैंसर से मौत की अफवाह, हेनरी ओलंगा ने की जीवित होने की पुष्टि
कोहली पर ही रहेंगी सभी की निगाहें
बता दें कि 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट के तहत भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगा। इस महामुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली पर ही रहेंगी। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए आखिरी मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप की टीम से बाहर होने पर हैरी ब्रूक ने बल्ले से बरपाया कहर, ठोका सबसे तेज शतक
Published on:
23 Aug 2023 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
