26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्यकुमार ने टीम इंडिया का उपकप्तान बनते ही रणजी में काटा गदर, फिर खेली तूफानी पारी

Ranji Trophy Mumbai vs Saurashtra : 2022 में सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर के दिग्गजों आश्चर्यचकित किया है। इसी वजह से उन्हें उपकप्तान बनाकर सेलेक्टर्स ने उन्हें न्यू ईयर का तोहफा दिया। भले ही टीम इंडिया अभी कोई मैच नहीं खेल रही है। लेकिन, सूर्यकुमार यादव रणजी में लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। आज उन्होंने मुंबई के लिए 95 रनों की तूफानी पारी खेली है।

2 min read
Google source verification
suryakumar-yadav.jpg

SuryaKumar Yadav : भारतीय टीम सुपर स्टार बल्लेबाज और आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आजकल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। चयनकर्ताओं ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया है तो हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया है। 2022 में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर के दिग्गजों आश्चर्यचकित किया है। इसी वजह से उन्हें उपकप्तान बनाकर सेलेक्टर्स ने उन्हें न्यू ईयर का तोहफा दिया। भले ही टीम इंडिया अभी कोई मैच नहीं खेल रही है। लेकिन, सूर्यकुमार यादव रणजी में लगातार तूफानी पारी खेल रहे हैं। टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर है कि उनकी फॉर्म बरकरार है।

सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के दौरे पर टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। कहा गया था कि उन्हें आराम दिया गया है, लेकिन सूर्यकुमार यादव इस मौके का रणजी खेलकर भरपूर फायदा उठा रहे हैं। सूर्यकुमार यादव अपनी टीम मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। सूर्या ने सौराष्ट्र के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर सबको हैरान किया है।

टीम को संकट से उबारा

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए महज 107 गेंद पर 95 रन की तूफानी पारी खेली है। जिसमें उन्होंने एक सिक्स के साथ 14 चौके लगाए हैं। हालांकि सूर्या इस बार भी पांच रन से शतक पूरा करने से चूक गए। बता दें कि जब सूर्या बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम संकट में थी। क्योंकि शुरुआती विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए थे। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने न सिर्फ अपने ही अंदाज में बैटिंग की, बल्कि टीम को संकट से भी उबारा।

यह भी पढ़े - पाकिस्तान ने बीच मैच में बदला कप्तान, बाबर आजम की जगह सरफराज को सौंपी जिम्मेदारी

पृथ्वी और यशस्वी सस्ते में निपटे

सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और पृथ्वी शॉ मैदान पर उतरे थे। टीम का स्कोर महज चार रन था कि पृथ्वी शॉ चार रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर उतरे तो दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल भी 2 रन बनाकर आउट होकर चलते बने। टीम का स्कोर दो विकेट पर महज 6 रन था। इसके बाद सूर्या का साथ देने अजिंक्य रहाणे आए दोनों तीसरे विकेट के लिए 60 से अधिक रन की साझेदारी की, लेकिन अजिंक्य भी 24 रन पर आउट हो गए। इसी बीच सूर्या ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, लेकिन वह शतक से चूक गए और 95 के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

यह भी पढ़े - जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा फिट, जानें कब होगी टीम इंडिया में वापसी