8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: गौती भाई ने बहुत सारी आजादी दी है… सूर्या ने बताई 3 स्पिनर्स खिलाने की वजह, जानें शमी को क्‍यों नहीं मिला मौका

IND vs ENG 1st T20: इंग्‍लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में तीन स्पिनर्स को प्‍लेइंग 11 में शामिल किया गया, जबकि मोहम्‍मद शमी को मौका नहीं मिल सका। सूर्यकुमार यादव ने जहां तीन स्पिनर्स खिलाने की वजह बताई है तो शमी को मौका नहीं मिलने की वजह भी सामने आई है।

2 min read
Google source verification
Suryakumar Yadav

IND vs ENG 1st T20 Highlights: भारत और इंग्‍लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए मुकाबले से पहले जब टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन घोषित की गई तो हर कोई हैरान था, क्‍योंकि स्‍टार पेसर मोहम्‍मद शमी को प्‍लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई थी। जबकि एक-दो नहीं, बल्कि तीन स्पिनर्स को टीम में शामिल किया गया था। भले ही भारत ने इंग्‍लैंड को महज 132 रनों पर समटते हुए लक्ष्‍य को 43 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया हो और सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली हो, लेकिन फैंस के मन में अभी भी ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिरी शमी की वापसी क्‍यों नहीं कराई गई?

तीन स्पिनर्स को खिलाने पर कही ये बात

मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टॉस जीतने के बाद जिस तरह से हमने शुरुआत की और बेंचमार्क सेट किया था। हमने इसे वहीं से आगे बढ़ाया। सभी गेंदबाजों ने अपनी-अपनी योजना बनाई और उसे लागू किया। मैदान पर अच्छी ऊर्जा थी और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह सोने पर सुहागा था। वहीं, तीन स्पिनरों को चुनने पर सूर्या ने कहा कि हम अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते थे, हमने दक्षिण अफ्रीका में खेलते समय भी यही किया था। हार्दिक ने नई गेंद से गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली। इसलिए मेरे पास अतिरिक्त स्पिनर को खिलाने की सहूलियत थी और उन तीनों ने शानदार काम किया।

वरुण और अर्शदीप की तारीफ

उन्‍होंने वरुण चक्रवर्ती को लेकर कहा कि वह चीजों को बहुत सरल रखता है, वह अपने दिमाग में स्पष्ट है और सबसे अहम बात ये है कि उसकी तैयारी सही है। यही बात उसे दूसरों से अलग बनाती है। वहीं, उन्‍होंने अर्शदीप को लेकर कहा कि अनुभव के साथ वह बहुत कुछ सीख रहा है और अतिरिक्त जिम्मेदारी ले रहा है। वह जानता था कि वह आज नई गेंद से गेंदबाजी करने वाला एकमात्र गेंदबाज है और फिर वह हार्दिक था। उसने वह जिम्मेदारी ली और वह इसे नियमित रूप से कर रहा है।

यह भी पढ़ें : भारत-इंग्‍लैंड के मुकाबले में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोलकाता में लगातार 7वीं जीत के साथ बने ये कीर्तिमान

गौती भाई ने बहुत सारी आजादी दी है...

सूर्या ने आगे कहा कि गौती भाई ने बहुत सारी आजादी दी है। हमने 2024 टी20 विश्व कप में जो खेला था, उससे थोड़ा अलग खेलना चाहते हैं। हमारे पास अपनी योजनाएं हैं, हम उसी तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं और जिस तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं, उससे बहुत खुश हैं। हम सभी सत्रों में फील्डिंग कोच के साथ वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनसे केवल एक ही मांग है कि हमारे पास अच्छी ऊर्जा हो, आधे मौके का फायदा उठाएं और फर्क पैदा करें और यही सब लोग कर रहे हैं।

मोहम्‍मद शमी की वापसी का इंतजार और बढ़ा

वहीं, मोहम्मद शमी की अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है, क्योंकि उन्‍हें कोलकाता में मौका नहीं दिया गया। शमी को लेकर अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद खुलासा किया कि क्यों शमी नहीं खिलाया गया? अभिषेक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि ये फैसला टीम मैनेजमेंट का है। उन्होंने सोचा होगा कि इन परिस्थितियों को देखते हुए ये बेहतर विकल्प है।