
सूर्यकुमार के पास तीसरे टी20 में इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका।
IND vs NZ 3rd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने तो दूसरा भारत ने जीता है। इस तरह फिलहाल दोनों देश 1-1 की बराबरी पर हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले को जीतकर टी20 सीरीज के मामले अविजित रहना चाहेंगे। लेकिन, इस मैच में एक बार फिर सबकी नजरें सूर्यकुमार यादव पर टिकी होंगी, क्योंकि उन्होंने पहले दो मैच में 47 रन और 26 रन की पारियां खेली हैं। अगर इस मुकाबले में भी सूर्या का बल्ला चलता है तो वह दुनिया के एक दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ रन ही बनाने होंगे।
टीम इंडिया हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हर हाल में हराकर सीरीज पर कब्जा करने की उम्मीदों से उतरेगी। इस मैच में टीम के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का गोल्डन चांस होगा। सूर्या टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एबीडी से आगे पछाड़ सकते हैं।
धोनी-रैना के बाद डिविलियर्स की बारी
बता दें कि आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी20 क्रिकेट में 1651 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आज होने वाले टी20 मैच में 22 रन बना लेते हैं तो वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डिविलियर्स से आगे होंगे। सूर्यकुमार इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को पछाड़ चुके हैं।
यह भी पढ़े - हार्दिक तीसरे टी20 से इन खिलाड़ियों को करेंगे बाहर! ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11
एबीडी ने बनाए हैं 1672 रन
अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली पहले पायदान पर है। कोहली ने 4008 रन बनाए हैं। वहीं, 3853 रनों के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 78 मैचों की 75 पारी में 1672 रन बनाए हैं तो सूर्यकुमार ने 47 मैचों की 45 पारी में ही अब तक 1651 रन बनाए हैं। एबीडी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 22 रन की जरूरत है।
यह भी पढ़े - ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट-अनुष्का पहुंचे पीएम मोदी के गुरु के आश्रम
Published on:
31 Jan 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
