
फाइनल में इतिहास पाकिस्तान तो फॉर्म इंग्लैंड के पक्ष में, जानें कौन बनेगा वर्ल्ड चैंपियन।
Pakistan vs England Final t20 world cup 2022 : टी-20 विश्व कप फाइनल में कप्तान बाबर आजम की निगाहें आज रविवार को फॉर्म में चल रही इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने पर टिकी होंगी। वहीं सेमीफाइनल में भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड टीम भी दूसरी बार यह खिताब जीतने को आतुर है। पाकिस्तान ने 2009 और इंग्लैंड ने 2010 में विश्व कप अपने नाम किया था। वैसे पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम 30 साल बाद किसी विश्व कप फाइनल में आमने-सामने होंगे। इससे पहले मेलबर्न में ही खेले गए 1992 के वनडे विश्व कप में भी इंग्लैंड और पाकिस्तान का सामना हुआ था और तब इमरान खान की अगुवाई वाली पाक टीम ने खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में इतिहास जहां पाकिस्तान के पक्ष में दिख रहा है, वहीं इंग्लैंड टीम फॉर्म में प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ रही है। दोनों ही वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगी।
बता दें कि 2009 की चैंपियन पाकिस्तान टीम का फाइनल तक का सफर किसी रोमांचक स्क्रिप्ट से कम नहीं रहा, जिसमें वह टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में बाहर होने के करीब पहुंच गए थे, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और जिम्बाब्वे से मिली मनोबल गिराने वाली हार का अहम योगदान रहा। लेकिन, पाकिस्तान की टीम ने किस्मत के सहारे गजब की वापसी करते हुए पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई और न्यूजीलैंड को हरा कर फाइनल का टिकट कटाया।
इंग्लैंड का पलड़ा भारी
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड का पलड़ा भारी दिख रहा है। इंग्लैंड और पाकिस्तान ने दो बार एक-दूसरे का सामना किया है। दोनों मौकों पर इंग्लैंड ने जीत का स्वाद चखा है। दोनों टीमें हाल में 7 मैचों की टी-20 द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने हुई थीं। पाकिस्तान में आयोजित इस सीरीज में मेहमान इंग्लैंड की टीम ने 4-3 से जीत दर्ज की थी।
विजयी लय फाइनल में भी कायम रखेंगे
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच से पहले कहा है कि इंग्लैंड एक अच्छी टीम है, उनके पास खिलाड़ियों का एक अच्छा समूह है। इसलिए हम अपनी योजनाओं पर अमल करने की पूरी कोशिश करेंगे। हम पिछले चार मैचों में अच्छा क्रिकेट खेले हैं और हम फाइनल में उस गति को जारी रखने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़े - मेलबर्न में भारी बारिश के आसार, फाइनल मैच धुला तो कौन बनेगा विजेता
जीते तो फुटबॉल टीम होगी प्रेरित
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की टीम का जोश सेमीफाइनल में मिली धमाकेदार जीत से है। इंग्लिश कप्तान का कहना है कि अगर हम मैच जीतते हैं तो हमारी जीत आगामी फुटबॉल विश्व कप में इंग्लैंड की टीम को खिताब जीतने के लिए प्रेरित करेगी। पाकिस्तान एक अच्छी टीम है और उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहद शानदार है, लेकिन हम खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़े - वर्ल्ड कप फाइनल के लिए नियमों में किया गया बड़ा बदलाव
Published on:
13 Nov 2022 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
