scriptMelbourne Weather Report t20 world cup 2022 final england and pakistan could be crowned joint winners in case of a washout | Melbourne Weather Report : मेलबर्न में आज और कल भारी बारिश के आसार, फाइनल मैच धुला तो कौन बनेगा विजेता | Patrika News

Melbourne Weather Report : मेलबर्न में आज और कल भारी बारिश के आसार, फाइनल मैच धुला तो कौन बनेगा विजेता

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2022 09:29:29 am

Submitted by:

lokesh verma

T20 World Cup 2022 Final Weather Report : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल पर सबकी नजर है। मौसम विभाग ने मेलबर्न में आज और कल दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में मैच धुलने के पूरे आसार है। आइये जानते हैं कि अगर बारिश के चलते फाइनल रद्द हुआ तो वर्ल्ड चैंपियन कौन बनेगा?

melbourne-weather-report-t20-world-cup-2022-final-england-and-pakistan-could-be-crowned-joint-winners-in-case-of-a-washout.jpg
मेलबर्न में आज और कल भारी बारिश के आसार, फाइनल मैच धुला तो कौन बनेगा विजेता।
Pakistan vs England Final t20 world cup 2022 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत आज रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है तो इंग्लैंड ने भारत को हराया है। अब सबकी नजर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले खिताबी मुकाबले पर टिकी हैं। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। मौसम विभाग ने मेलबर्न में आज रविवार और कल सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस तरह बारिश खेल बिगाड़ सकती है। अब लोगों के जेहन में यही सवाल होगा कि अगर दोनों दिन फाइनल नहीं हो सका तो विजेता कौन बनेगा?
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.