
T20 World Cup 2024 Points Table Super 8 Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप चरण अब आखिरी दौर में पहुंच गया है। ग्रुप चरण के 40 में से 35 मुकाबलों के नतीजे आ चुके हैं। ऐसे में अब सुपर-8 की तस्वीर अब कुछ साफ होती नजर आ जा रही है। टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 20 टीमों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड समेत 10 टीमें बाहर हो चुकी हैं तो भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत कुल 7 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब सिर्फ एक जगह ही शेष बची है। इस एक स्थान के लिए ग्रुप डी में बांग्लादेश और नीदरलैंड में होड़ है। आइये आपको भी बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 का सिनेरियो कैसा है?
सबसे पहले ग्रुप ए की बात करतें हैं। इस ग्रुप में भारत और यूएसए ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जबकि पाकिस्तान के साथ कनाडा और आयरलैंड की टीमें टूनार्मेंट से बाहर हो गई हैं।
वहीं, ग्रुप बी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराते हुए गतविजेता इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचने का तोहफा दिया है। इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने क्वालीफाई किया है तो स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान बाहर हो चुके हैं।
अब बात करते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सी ग्रुप की, जिसमें अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी जैसी टीमें हैं। इस ग्रुप में अफगानिस्तान और विंडीज ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। जबकि न्यूजीलैंड, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
अंत में देखते हैं ग्रुप डी की स्थिति कैसी है? इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जबकि नेपाल और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई हैं। अब इस ग्रुप में एक स्थान के लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड में टक्कर है।
Published on:
16 Jun 2024 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
