इसलिए संजू सैमसन को मिली टीम में जगह?
BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान किया और उसमें संजू सैमसन के साथ यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है। इससे ये और साफ हो जाता है कि टी20 वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा। शायद इसिलिए दोनों खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना है। हालांकि इस दौरान
मयंक यादव को झटका लगा है। आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार के दगर मचाने वाले मयंक फिट हो चुके हैं और टीम में वापसी के लिए तैयार हैं लेकिन बोर्ड ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी है।
इन 4 खिलाड़ियों को मिला पहला बुलावा
चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे, सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और नितीश रेड्डी और राजस्थान रॉयल्स के
रियान पराग को टीम इडिया के लिए पहली बार बुलावा आया है। इन खिलाड़ियों के आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था और माना जा रहा था कि जल्द ही इन्हें टीम इंडिया के लिए बुलाया जाएगा। वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे दौरे में इन युवाओं को आजमाने का सबसे बेहतरीन मौका है। इस टीम की कमान शुभमन गिल को दी गई है।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।