31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2024: भारत से हारते ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान खेलेगा सेमीफाइनल, समझें पूरा गणित

T20 World Cup 2024 Semifinal Scenario: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर 8 में अफगानिस्‍तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। अब ऑस्‍ट्रेलिया की नजर भारत के खिलाफ मैच पर होंगी, अगर भारत जीता तो कंगारू टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे और अफगानी टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। आइये जानते हैं ग्रुप-1 का पूरा सिनेरियो।

2 min read
Google source verification
T20 World Cup 2024 Semifinal Scenario

T20 World Cup 2024 Semifinal Scenario: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर 8 में आज रविवार को सुबह खेले गए मैच में अफगानिस्‍तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। कंगारुओं की इस हार से ग्रुप-1 का पूरा सिनेरियो ही पलट गया है। अब ऑस्‍ट्रेलिया की नजर भारत के खिलाफ मुकाबले पर टिकी होंगी, अगर भारतीय टीम जीतती है तो कंगारू टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे और अफगानिस्‍तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हो जाएगी। आइये एक नजर डालते हैं ग्रुप-1 से कौन सी 2 टीमों के टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के कितने चांस हैं?

T20 World Cup 2024 सुपर 8 के ग्रुप-1 दो मैच बाकी

T20 World Cup 2024 सुपर 8 के ग्रुप-1 की बात करें तो अब तक कुल चार मैच खेले जा चुके हैं। अब इस ग्रुप में सिर्फ दो ही मुकाबले बाकी हैं। एक मैच भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 24 जून को खेला जाएगा तो इस ग्रुप का आखिरी मुकाबला अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच 25 जून को खेला जाएगा। बता दें कि इस ग्रुप से अभी तक एक भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सकी है। हालांकि भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है।

भारत टॉप तो बांग्‍लादेश आखिरी पायदान पर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 के ग्रुप-1 की पॉइंट्स टेबल देखें तो टीम इंडिया 2 मैचों में 4 अंक के साथ टॉप पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों में 2 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। ज‍बकि अफगानिस्तान 2 मैचों में 2 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर है, क्योंकि उसका नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से थोड़ा कम है। वहीं, बांग्लादेश अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है। वह टूर्नामेंट से बाहर है हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के 2022 से लगातार जीत के सिलसिले पर अफगानिस्तान ने लगाए ब्रेक, लगी रिकॉर्ड की झड़ी

ऑस्ट्रेलिया इस तरह हो जाएगी बाहर

अफगानिस्‍तान से हार के बाद ऑस्‍ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया की अब 24 जून को सेंट लूसिया में भारत से भिड़ंत होगी, अगर टीम इंडिया जीतती है तो वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी, क्‍योंकि हारने के बाद उसका रन रेट भी गिरेगा। ऑस्ट्रेलिया भारत से हार जाए और अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा दे तो ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से बाहर हो जाएंगे। वहीं, भारत के साथ अफगानिस्‍तान क्‍वालीफाई कर जाएगी।