23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2024 का आगाज आज 1 जून से, लेकिन भारत में कल देख सकेंगे पहला मैच, जानें क्‍यों

T20 World Cup 2024 का आगाज आज यानी एक जून से होने जा रहा है, लेकिन भारत में ओपनिंग सेरेमनी के साथ टूर्नामेंट का पहला मैच 2 जून को सुबह 6 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। आखिर ऐसा क्‍यों होगा? आइये आपको भी बताते हैं।

2 min read
Google source verification
T20 World Cup 2024

ICC T20 World Cup 2024 का आगाज आज यानी एक जून से होने जा रहा है, लेकिन भारत में ओपनिंग सेरेमनी के साथ टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार 2 जून को सुबह 6 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। बता दें कि ऐसा किसी तकनीकी समस्‍या के चलते नहीं, बल्कि टाइम जोन के चलते होगा। क्‍योंकि अमेरिका के डलास में जिस समय यह मैच शुरू होगा तो वहां शाम होगी, वहीं उसी समय भारत में अगले दिन की सुबह होगी। इसी वजह से भारतीय फैंस मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच डलास में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट के पहले मुकाबले का लुत्‍फ भारत में सुबह उठा सकेंगे।

T20 World Cup 2024 का आगाज डलास में आज

T20 World Cup 2024 के तहत यूएसए बनाम कनाडा मैच का आगाज लोकल टाइम के मुताबिक, शनिवार एक जून को शाम 7.30 बजे से होगा, लेकिन उस समय भारत में अगले दिन सुबह के 6.00 बजे होंगे। इस तरह डलास में शाम को खेले जाने वाले टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारत में अगले दिन सुबह लाइव देखे जा सकेंगे। वहीं, आज एक जून को भारतीय दर्शक शाम 8.00 बजे से भारत बनाम बांग्‍लादेश के बीच न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले मुकाबले का लुत्‍फ उठा सकते हैं।

भारत के मुकाबले सुबह शुरू होंगे, लेकिन भारत में देख सकेंगे रात को

T20 World Cup 2024 में भारत बनाम बांग्लादेश वॉर्मअप मैच न्‍यूयॉर्क के समयानुसार, सुबह 10.30 बजे शुरू होगा, लेकिन भारत में उस दौरान रात के 8.00 बजे होंगे। इस तरह ये मैच आज ही खेला जाएगा, लेकिन टाइम जोन के चलते लाइव प्रसारण का समय अलग-अलग होगा। इस टूर्नामेंट के तहत ग्रुप चरण में भारत के सभी मैच भारत में रात 8 बजे से देखे जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 में बारिश से धुले मैच तो क्या होगा? जानें कौन से मैच के लिए रखे रिजर्व-डे

नासाउ में 9 जून को भारत-पाकिस्‍तान की महाभिड़ंत 

न्‍यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में ही 9 जून को भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान से भी आमना-सामना होना है। इस मैच के दौरान आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की धमकी दी है। आतंकी धमकी को देखते हुए स्‍टेडियम के साथ ही न्‍यूयॉर्क शहर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।