
आईपीएल 2024 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की तस्वीर कुछ साफ होती नजर आ रही है। हालांकि अभी विकेटकीपर और रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा? इसके लेकर पेच फंसा हुआ है, क्योंकि आईपीएल के इस सीजन में टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का राजस्थान रॉयल्स के लिए फ्लॉप शो जारी है। वहीं, विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप में अपने चयन को लेकर चल रहे संशय को खत्म कर दिया है। इस सीजन की शुरुआत से ही वह घातक प्रदर्शन कर रहे हैं और ऑरेंज कैप पर भी उनका कब्जा है। अब सवाल ये है कि क्या कोहली वर्ल्ड कप में दूसरे ओपनर हो सकते हैं? इस पर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से कहा गया है कि चयनकर्ता ने ये ऑप्शन बंद नहीं किया है।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 6 मैचों की 6 पारियों में 79.75 के औसत और 141.78 के औसत से कुल 319 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन है, जो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाए। रनों के मामले में इस सीजन में कोई भी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं है। ऑरेंज कैप पर कोहली का ही कब्जा है।
टी20 इंटरनेशन में बतौर ओपनर कोहली का दमदार रिकॉर्ड
बता दें कि विराट कोहली पहले भी टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग कर चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए अपनी 9 ओपनिंग पारियों में 57.14 के औसत और 161.29 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए है, जिसमें उनका एक शतक भी शामिल है। इसी वजह से एक बार फिर से बतौर ओपनर उनकी ओर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : LSG vs DC मैच से पहले मयंक यादव की वापसी को लेकर हेड कोच ने दिया बड़ा अपडेट
सामने आई ये रिपोर्ट
दरअसल, बीसीसीआई सूत्र ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत में कहा है कि बेशक, बतौर ओपनर विराट कोहली को कभी खारिज नहीं किया जाता है। टीम मैनेजमेंट को लगता है कि उनको ओपनर बनाने से दूसरे खिलाड़ी को जगह देने में सहायता मिल सकती है तो क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी क्रम के मामले में कोहली काफी लचीले रहे हैं। कोहली आरसीबी के लिए नियमित ओपनिंग भी करते हैं तो उनके आसपास ऐसे कोई मुद्दे नहीं हैं। हालांकि ये निर्णय टीम प्रबंधन को लेना है।
इसलिए उठ रही कोहली को ओपनर बनाने की बात
विराट कोहली को ओपनिंग में उतारने की बात आईपीएल के इस सीजन में यशस्वी जायसवाल के लगातार फ्लॉप होने के चलते उठ रही है। राजस्थान रॉयल्स भले ही इस सीजन में टॉप पर बनी हुई है, लेकिन यशस्वी का बल्ला खामोश नजर आ रहा है। यशस्वी ने इस सीजन के पांच मुकाबले में सिर्फ 63 रन बनाए हैं।
इस सीजन में अब तक यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन
- लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 रन
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 रन
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 रन
- आरसीबी के खिलाफ 0
- गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 रन
यह भी पढ़ें : दिनेश कार्तिक का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्शन तय! रोहित शर्मा ने खुद कही ये बात
Published on:
12 Apr 2024 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
