दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर का चौंकाने वाला बयान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में दिनेश कार्तिक को ज्यादा गेंदे खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन दूसरे टी-20 में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों पर शानदार 30 रन बनाए। स्टार स्पोर्ट्स के शो पर गंभीर से इस बारे में सवाल पूछा गया था और उन्होंने काफी चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि, अगर कार्तिक अंतिम तीन ओवर ही बल्लेबाजी करेंगे तो फिर काफी दिक्कत हो जाएगी। सातवें नंबर पर जरूर कोई ऑलराउंडर होना चाहिए जो गेंदबाजी भी करे। इस लिहाज से मैं उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं करूंगा। हमारे पास केएल राहुल सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज हैं। इनकी वापसी होगी तो फिर प्लेइंग इलेवन में कार्तिक का खेलना काफी मुश्किल होगा। इस वजह से टीम में भी उनका रहना मुश्किल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- 2006 में पहला T-20 मैच खेलने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने अभी तक क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया
दूसरे टी-20 मैच में कार्तिक ने अच्छी बल्लेबाजी की थी
दरअसल दूसरे टी-20 मैच में कार्तिक से पहले अक्षर पटेल को भेजा गया था। पटेल कुछ खास नहीं कर पाए। पंत की कप्तानी पर भी इसके बाद सवाल खड़े हुए। शुरूआती दोनों टी-20 मैचों में अक्षर पटेल कुछ कमाल नहीं दिखा पाए है। गेंदबाजी में भी वो विफल रहे हैं। अगर कार्तिक को पहले भेजा होता तो शायद टीम को स्कोर और आगे जा सकता था। कार्तिक को इस टीम में एक फिनिशर के रूप में खिलाया जा रहा है। उन्हें शायद ज्यादा गेंदें खेलने का मौका मिलेगा तो वो और भी रन बना सकते हैं।
ये भी पढ़ेंं- 100 से ज्यादा T-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 5 खिलाड़ी, नंबर -1 पर भारतीय दिग्गज मौजूद