28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 WC में केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे, जरूरत पड़ने पर कोहली को उतारा जा सकता है…रोहित शर्मा का बयान

विराट कोहली को टी-20 में ओपनिंग करने की मांग पर लगातार उठ रही है। इस बीच रोहित शर्मा ने सभी की बातों पर विराम लगा दिया है। रोहित शर्मा ने साफ-साफ कह दिया है कि टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली तीसरे नंबर पर ही खेलेंगे।

2 min read
Google source verification
T20 WC

T20 WC

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। रोहित ने यहां पर कई चीजों का जवाब दिया। टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी कुछ सवाल पूछे गए थे और रोहित ने कुछ चीजें क्लियर कर दी। पिछले कुछ समय से बातें चल रही है कि विराट कोहली को अब ओपनिंग करनी चाहिए। दिग्गजों का कहना है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली को ओपन करना चाहिए। रोहित शर्मा ने ये बात क्लियर कर दी है। उन्होंने साफतौर पर कह दिया है कि टी-20 वर्ल्ड कप मेंं केएल राहुल ही मेरे साथ ओपनिंग करेंगे।


केएल राहुल को लेकर बयान

रोहित शर्मा ने कहा, विराट कोहली बतौर ओपनर हमारे सामने एक ऑप्शन हैं। वह हमारे लिए थर्ड ओपनर होंगे लेकिन टी-20 वर्ल्डकप में केएल राहुल ही हमारे लिए ओपनिंग करेंगे। कई बार उनकी परफॉर्मेंस पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है लेकिन वह हमारे लिए एक काफी अहम प्लेयर हैं। हमारे पास तीसरा ओपनर नहीं है। अगर जरूरत पड़ेगी तो फिर विराट कोहली को ओपनर के तौर पर उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: मोहाली में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 खिलाड़ी



रोहित शर्मा के बयान से साफ हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका सीरीज और फिर टी-20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ही उनके साथ ओपनिंग करेंगे। वैसे भी टीम में किसी तीसरे ओपनर का चयन नहीं किया गया है। विराट कोहली कई बार भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने ओपनिंग करते हुए नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी।


टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दिया खास चैलेंज