
Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में होगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कुछ बैच में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। भारतीय टीम के पहले बैच ने रविवार रात को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी है। पहले बैच में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर और कुछ सपोर्ट स्टाफ नजर आया लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर नजर नहीं आए। बताया जा रहा है कि ये बाद में रवाना होंगे।
दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई है, जिसमें से ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश रेड्डी पहले ही ऑस्ट्रेलिया में है। हाल ही में इन सभी ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक दूसरा टेस्ट खेला था। बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर आज 11 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। रिजर्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।
Published on:
11 Nov 2024 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
