8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Champions Trophy के लिए भारतीय टीम से 1-2 नहीं, इन 5 खिलाड़ियों का कटा पत्ता, सिर्फ हुए 4 बदलाव

ICC पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के बाद से भारतीय टीम ने अब तक कुल 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच में हार और एक मुकाबला टाई रहा था।

2 min read
Google source verification

Champions Trophy 2025: डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने जा रहा है। पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी भले ही 8 साल के लंबे अंतराल के बाद खेला जाना हो, लेकिन पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के बाद एक बार फिर दुनिया की बेहतरीन टीमें ICC टूर्नामेंट में एक बार फिर आमने-सामने होंगी।

वैसे देखा जाए तो ICC पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के बाद से भारतीय टीम ने अब तक कुल 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच में हार और एक मुकाबला टाई रहा था। तब से अब भारतीय क्रिकेट टीम में भी कई बदलाव हुए हैं। आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहे पांच खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि एक खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

यह भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में रोहित शर्मा को खेलना होगा मैच, BCCI के फैसले के बाद बड़ा उलटफेर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कितनी बदली भारतीय टीम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम पर नजर डालें तो ICC पुरुष वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहे पांच खिलाड़ी ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, सूर्य कुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह नहीं बना सके हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

वहीं, ICC पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय स्क्वाड पर नजर डालें तो चार नए बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव हैं- यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें- LSG Captain Announcement: IPL 2025 से पहले लखनऊ का बदला कप्तान, इस दिन नए कप्तान की होगी घोषणा

ICC पुरुष वनडे विश्व कप 2023: भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्य कुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या (चोट के वजह से हट गए थे), अक्षर पटेल (चोट के वजह से हट गए थे) , जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।