क्रिकेट

Team India New ODI Captain: रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा टीम का कप्तान, ये 4 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

Team India New ODI Captain: रोहित शर्मा ने जिस तरह से टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया था, ठीक उसी तरह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में 3 खिलाड़ी वनडे टीम की कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं।

2 min read
Mar 08, 2025
Rohit Sharma

Team India New ODI Captain: टीम इंडिया अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है। भारत का सामना फाइनल में रविवार को न्‍यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम चाहे ये बड़ा मुकाबला हारे या फिर जीते इसके बाद एक-दो खिलाड़ी वनडे क्रिकेट से संन्‍यास ले सकते हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा का है, जिन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेकर सभी को चौंका दिया था। माना जा रहा है कि 37 वर्षीय कप्‍तान अगले टूर्नामेंट या फिर वर्ल्‍ड कप में युवाओं के हाथों में टीम की कमान सौंपने के लिए खुद ही वनडे क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में चार खिलाड़ी हैं, जो उनकी जगह टीम की कमान संभाल सकते हैं।

शुभमन गिल

शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने टूर्नामेंट के 4 मैचों में 157 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से एक शतक भी आया है। इससे पहले भी वह समय-समय पर टीम इंडिया के लिए उपयोगी पारियां खेलते रहे हैं। वह अभी फिलहाल 25 वर्ष के हैं। ऐसें में वह लंबे समय तक टीम की कमान संभाल सकते हैं। इस रेस में उन्‍हें सबसे आगे माना जा रहा है।

श्रेयस अय्यर

वनडे में टीम इंडिया नंबर-4 मध्‍यक्रम बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने हर मौके पर खुद को साबित किया है। युवराज सिंह के रिटायरमेंट के बाद अब वह इस क्रम में भरोसेमंद बल्‍लेबाज बन गए हैं। अय्यर ने पिछले दिनों घरेलू क्रिकेट में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। सलामी बल्‍लेबाजों के जल्द आउट होने के बाद वह जिस तरह से पारी को संभालते हैं, वह शानदार है। 30 वर्षीय श्रेयस ने इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में अहम मौकों पर 195 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के नए कोच की रेस में वह भी बड़े दावेदार हैं।

केएल राहुल

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार केएल राहुल लंबे समय तक कप्तान की रेस में शामिल रहे हैं और उन्‍हें उपकप्तानी का भी अनुभव है। उन्होंने कई मौकों पर कप्‍तानी भी की है। 32 वर्षीय केएल राहुल ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाज हैं और जब भी मौका मिला है, उन्होंने खुद को साबित किया है। ये तकनीकी खिलाड़ी छठे नंबर पर टीम को मजबूती देता है। हालांकि इस टूर्नामेंट में वह 4 मैचों में 106 रन ही बना सके हैं।

हार्दिक पंड्या

भारतीय टीम में पेस ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या भी नए वनडे कप्‍तान की रेस में शामिल हैं। पंड्या वनडे क्रिकेट में देश के लिए बतौर ऑलराउंडर शानदार काम कर रहे हैं और उन्‍हें कप्तानी का भी अच्‍छा खासा अनुभव है। 31 वर्षीय पंड्या ने इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में 81 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी चटकाए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर