5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद ICC रैंकिंग्स में बड़ा बदलाव, टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1

ICC Rankings: भारत अब 122 पॉइंट्स के साथ आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं वनडे रैंकिंग्स में टीम इंडिया 121 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है तो टी20 फॉर्मेट में 266 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 है। इस तरह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत टॉप पर पहुंच गया है।

2 min read
Google source verification

टीम इंडिया (Photo- ANI)

ICC Rankings: भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज 4-1 से जीतकर इतिहास रच दिया है। धर्मशाला में खेला गया आखिरी टेस्ट जीतकर जहां टीम इंडिया को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल फायदा हुआ है, वहीं आईसीसी रैंकिंग में भी बड़ा उलटफेर हुआ है। भारत ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 64 रन से बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत अब 122 पॉइंट्स के साथ आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं वनडे रैंकिंग्स में टीम इंडिया 121 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है तो टी20 फॉर्मेट में 266 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 है। इस तरह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत टॉप पर पहुंच गया है।


बता दें कि भारत के बीच इंग्लैंड खेले गए धर्मशाला टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में शीर्ष पर थी, लेकिन धर्मशाला में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भारत ने कंगारूओं को भी पछाड़ दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया 117 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है तो न्यूजीलैंड 111 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।

टॉप-2 में दोनों भारतीय गेंदबाज

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भारतीय स्‍टार पेसर जसप्रीत बुमराह 867 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 गेंदबाज हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन 846 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं। इस तरह टॉप-2 में दोनों भारतीय गेंदबाज है। हालांकि आईसीसी बल्‍लेबाजी टेस्‍ट रैंकिंग्‍स में विदेशी खिलाडि़यों का दबदबा है।

टॉप-10 में ये भारतीय बल्लेबाज

आईसीसी बल्‍लेबाज टेस्ट रैंकिंग्स में 870 रेटिंग पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन शीर्ष पर है तो 799 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड के जो रूट दूसरे नंबर पर हैं और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 789 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर-3 पर हैं। वहीं टॉप-10 में सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली 744 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 8वें और यशस्वी जायसवाल 727 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें : WPL 2024 Points Table: मुंबई ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो ये टीम हुई बाहर