
Rohit Sharma
भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अपनी कातिलाना बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट की दुनिया में उन्हें हिटमैन के नाम से जाना जाता है और वह दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाया हैं। लेकिन टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है। आईपीएल में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले रोहित शर्मा जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं तब से काफी ज्यादा खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। लेकिन हम यह नहीं कह रहे कि रोहित शर्मा की वजह से ऐसा हुआ है लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया के सबसे ज्यादा खिलाड़ी चोट का शिकार हुए हैं
शातिर कप्तान हैं रोहित
एशिया कप 2018 और पांच बार के आईपीएल चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा अपनी कप्तानी के लिए जाने जाते हैं। उन्हें आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शामिल किया जाता है जो समय रहते ही अपनी कप्तानी के दम पर विरोधी टीमों से मैच छीन लेते हैं। लेकिन भारतीय टीम के कप्तानी जबसे रोहित शर्मा ने संभाली है तब से टीम इंडिया के काफी खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया पूर्व कप्तान विराट कोहली द्वारा T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट का स्थाई कप्तान बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ इन दो भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका
यह खिलाड़ी हुए चोटिल
इसका यह अर्थ नहीं है कि टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा एक अनलकी कप्तान हैं बल्कि इन खिलाड़ियों को चोट मैच खेलने के दौरान और अन्य वजह से लगी। इन खिलाड़ियों में मुख्य रूप से केएल राहुल है जो पीठ की सर्जरी के बाद कुछ समय पहले ही टीम इंडिया में लौटे हैं। इससे पहले हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, दीपक चहर, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन और खुद रोहित शर्मा भी चोट का शिकार हो गए थे।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 2 खिलाड़ी जो आज पाकिस्तान को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे
Updated on:
04 Sept 2022 03:45 pm
Published on:
04 Sept 2022 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
