Team India registered more than 1000 runs in a Test: इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय युवा टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन शुभमन गिल वाली इस युवा टीम ने लीड्स के बाद अब एजबेस्टन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सभी आलोचकों का मुंह पूरी तरह से बंद कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में भारत की ओर से पांच शतक आए तो वहीं एजबेस्टन में कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरे शतक और दूसरी पारी में शतक जड़े। उनके अलावा पांच अर्धशतक भी आए और भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ही मैच में 1000 रन के आंकड़े का पार किया। इससे पहले टीम इंडिया ने 2004 में सर्वाधिक 916 रन ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध सिडनी में बनाए थे।
भारत से पहली एक टेस्ट मैच में 1000 से अधिक रन सिर्फ पांच टीम ही बना सकी थीं। इस तरह भारत 5वीं टीम बन गई है। एक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है। इंग्लैंड ने 1930 में वेस्टइंडीज के विरूद्ध 1121 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दो बार एक टेस्ट मैच में ऐसा किया है।
1121 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन (1930)
1078 - पाकिस्तान बनाम भारत, फैसलाबाद (2006)
1028 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, द ओवल (1934)
1014 - भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन (2025)
1013 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी (1969)
1011 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, डरबन (1939)
बता दें कि भारत एजबेस्टन टेस्ट में काफी मजबूत स्थिति में है। टीम इंडिया को आज आखिरी दिन जीत के लिए सिर्फ सात विकेट की दरकार है। जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन चाहिए। अगर शुभमन गिल की अगुवाई में भारत जीतने में सफल होता है तो एजबेस्टन के 123 साल के इतिहास में उसकी ये पहली जीत होगी।
Published on:
06 Jul 2025 08:30 am