
Team India: खिलाडि़यों से मैच की रणनीति साझा करते कप्तान शुभमन गिल। (फोटो सोर्स: एक्स@/BCCI)
Team India Injury Updates: मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ संभावित चोटों का सामना करना पड़ सकता है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट और अर्शदीप सिंह व ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की चोटों के चलते टीम प्रबंधन को कुछ मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं। आइये चौथे टेस्ट से पहले हम उन सभी खिलाड़ियों की स्थिति के बारे में आपको बताते हैं, जो चोटिल हैं।
भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट के मुताबिक, बुमराह मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, क्योंकि सीरीज वर्तमान में 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है। हालांकि उन्होंने पहले फैसला किया था कि वह केवल 3 टेस्ट मैचों में ही खेलेंगे, लेकिन अब उन्हें भारत की सीरीज में वापसी के लिए अगले मैच में जरूर खेलना होगा। उनके कार्यभार को प्रबंधित करने के बावजूद अगर भारत को सीरीज जीतने का मौका चाहिए तो उसके पास बुमराह को अगले 2 टेस्ट मैचों में खिलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
ऋषभ पंत को अभी भी भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में खेलने की अनुमति नहीं मिली है। उन्हें तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में क्षेत्ररक्षण करते समय बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद बाकी मैच के लिए उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। सहायक कोच रयान ने गुरुवार को ही संकेत दिया था कि ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच के लिए समय पर फिट हो जाएंगे, लेकिन वह विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं, इसका जवाब बाद में दिया जाएगा।
अर्शदीप सिंह को भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान एक गेंद रोकते समय चोट लग गई है। सहायक कोच रयान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गेंदबाजी करते समय उन्हें गेंद लगी है। गेंद रोकने के प्रयास में उन्हें हाथ में कट लगा है। उन्हें हाथ में कुछ टांके आए हैं। ऐसे में उनका चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है।
Published on:
19 Jul 2025 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
