
Deepti Sharma Becomes DSP: मोहम्मद सिराज के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर को DSP का पद मिला है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने डीएसपी नियुक्त किया है। इस दौरान दीप्ति को 3 करोड़ रुपये भी बतौर पुरस्कार दिए गए। दीप्ती ने डीएसपी की यूनिफॉर्म में अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि नई भूमिका को संभालने के साथ मैं अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहूंगी और ईमानदारी से सेवा करने का वादा भी किया।
दीप्ति शर्मा ने इंस्टग्राम पर अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह इस उपलब्धि को पाकर बहुत आभारी हैं। उन्होंने अटूट समर्थन के लिए अपने परिवार का तहे दिल से धन्यवाद किया। साथ ही लिखा कि मैं इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार का व्यक्त करती हूं। मैं यूपी पुलिस में डीएसपी की इस नई भूमिका को संभालते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहूंगी। मैं ईमानदारी से सेवा करने का वादा करती हूं। एक बार फिर से सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद।
बता दें कि मुरादाबाद में आयोजित एक समारोह दीप्ति शर्मा को आधिकारिक तौर पर डीएसपी की वर्दी प्रदान की गई। इस मौके पर दीप्ति के पिता भगवान शर्मा और उनके दोनों भाई सुमित-प्रशांत भी मौजूद रहे। राज्य सरकार ने आगरा में जन्मी स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को पिछले साल ही डीएसपी नियुक्त करने का फैसला लिया था।
दीप्ति शर्मा ने साल 2024 में भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने 2024 में टी20 मैचों में 17.80 के औसत और महज 6.01 की इकॉनमी से 30 विकेट चटकाए। इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 में शामिल किया गया था।
Updated on:
30 Jan 2025 10:30 am
Published on:
30 Jan 2025 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
