28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Team India Victory Celebration: 2007 में धोनी एंड कंपनी की वजह से थम गई थी मुंबई, तब माही ने फैंस से कही थी ये बात

साल 2007 में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में हुए टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी तो वानखेड़े स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया था और इस बार भी उसी तरह की तैयारी की गई है।

2 min read
Google source verification
Team India

Team India Victory Celebration: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को जीतकर घर वापस आ चुकी है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात के बाद विजेता टीम मुंबई जाएगी और विजय परेड में हिस्सा लेगी। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में भी भारतीय टीम ने 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप जीता था। 2007 में भी भारतीय क्रिकेट टीम ने 'ओपन बस परेड' के जरिए अपनी जीत का जश्न मनाया था। तब, धोनी एंड कंपनी भी परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में फैंस के सामने उपस्थित हुई थी।

स्पीच में क्या कहेंगे रोहित शर्मा?

इस बार भी रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम में जाएगी। खास बात ये है कि बीसीसीआई ने फैंस के लिए स्टेडियम में प्रवेश को लेकर कोई शुल्क नहीं रखा है। 'पहले आओ, पहले पाओ' की तर्ज पर फैंस अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर सकते हैं। इस बार देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा भीड़ को संबोधित करते हुए क्या कहेंगे। 2007 में धोनी ने विश्व चैम्पियन बनने के बाद कहा था, "लोग कहते हैं मुंबई एक ऐसा शहर है, जो चलते ही रहता है, लेकिन आज हम मुंबई को एक ठहराव पर लेकर आए हैं।"

2007 में भारतीय टीम की बस परेड काफी लंबी रही थी, जो कई घंटे तक चली थी। टीम ने तब मुंबई एयरपोर्ट से वानखेड़े स्टेडियम तक का 25 किलोमीटर सफर तय किया था। लेकिन इस बार की चैम्पियन टीम का सफर छोटा रहेगा। हालांकि, फैंस को इस बात से खास फर्क नहीं पड़ता है और वे पूरे शहर से फैंस दक्षिण मुंबई में बड़े जश्न के लिए तैयार हैं। रोहित शर्मा ने अपनी टीम के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से गुरुवार की सुबह मुलाकात की। इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी और स्टाफ खास 'चैम्पियंस' जर्सी पहने हुए थे। इस जर्सी में दो स्टार लगे हुए हैं। इस दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद थे।

2013 में भारत ने जीता था आखिरी ICC ट्रॉफी

बता दें कि भारतीय टीम ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में हुए टी20 विश्व कप में भारतीय टीम अजेय रही और उन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर दूसरी बार टी20 ट्रॉफी जीत ली। भारत ने इसके अलावा दो बार वनडे विश्व कप जीता है। एक बार 1983 में कपिल देव की कप्तानी और दूसरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में। इस प्रकार अब तक ये भारत की चौथी विश्व कप जीत है।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, दांबुला में होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर

Story Loader