
Women's Asia Cup 2024 Full Schedule: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने वूमेंस एशिया कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 जुलाई को दांबुला में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंस का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को होगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यह मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि इसी साल अक्टूबर में वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी आयोजन होना है।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को भारत में शाम 7 बजे से लाइव देखा जा सकता है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप A में यूएए और नेपाल की टीमें हैं तो ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं।
19 जुलाई- भारत-पाकिस्तान (शाम 7 बजे)
21 जुलाई- भारत बनाम यूएई (दोपहर 2 बजे)
23 जुलाई- भारत बनाम नेपाल (शाम 7 बजे)
आपको बता दें कि अब तक महिला एशिया कप 2024 का आयोजन 8 बार हुआ है, जिसमें से 7 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है तो 2018 का संस्करण बांग्लादेश ने जीता था। पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी दिग्गज टीमों को अभी भी पहली खिताबी जीत का इंतजार है। 2022 में टीम इंडिया ने खिताब जीता था और फिर से वह अपने खिताब को डिफेंड करना चाहेगी।
Published on:
27 Jun 2024 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
