ENG vs IND 2nd Test: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट का आज 5 जुलाई को चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। तीसरे दिन स्टंप तक भारतीय टीम मेजबानों पर हावी नजर आई। भारत के पास 244 रनों की बढ़त है और उसके पास अभी 9 विकेट शेष हैं। भारत ने अपनी पहली पारी शुभमन गिल के दमदार दोहरे शतक की बदौलत 587 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी पहली में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के शतकों के बावजूद सिर्फ 407 पर सिमट गई। पहली पारी में 180 रनों की बढ़त के साथ टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। अगर आज भारतीय टीम 200+ स्कोर करने में सफल रहती है तो उसकी जीत लगभग तय है, क्योंकि एजबेस्टन के आंकड़े भी यही बयां कर रहे हैं।
बता दें कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 371 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी। ऐसे में शुभमन गिल चाहेंगे कि एजबेस्टन में इंग्लैंड के सामने 400+ का लक्ष्य रखा जाए, जो कि एजबेस्टन के पिछले आंकड़ों को देखते हुए एकदम सही रहेगा।
भारत आज ढाई सेशन कम से कम बल्लेबाजी करना चाहेगा, क्योंकि दो दिन खेल यानी कुल 6 सेशन शेष हैं। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल रही तो वह मेजबान इंग्लैंड के सामने 500 के आसपास का टारगेजट रख सकती है और आखिरी के आधे सेशन में इंग्लैंड को कुछ शुरुआती झटके दे सकती है, ताकि आखिरी दिन इंग्लैंड अपनी बैजबॉल क्रिकेट खेलकर रन चेज करने जाए और भारतीय गेंदबाजों को मौके मिलें।
एजबेस्टन के सबसे बड़े रन चेज की बात करें तो यहां अभी तक 378 का स्कोर ही हासिल हो सका है, जो कि भारत के खिलाफ ही इंग्लैंड ने 2022 में हासिल किया था। उस मुकाबले में भारत 7 विकेट से हारा था। इसके अलावा एजबेस्टन में कभी 300+ का टारगेट चेज नहीं हो सका है। ऐसे में टीम इंडिया इस बार कोई रिस्क नहीं लेते हुए 450+ का टारगेट रखना चाहेगी।
378/3 - इंग्लैंड बनाम भारत, 2022
282/8 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 2023
211/3 - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 1999
157/3 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 1991
Published on:
05 Jul 2025 10:52 am