11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

WTC Final में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को ‘चोकर्स’ कहकर स्लेजिंग की, ट्रॉफी जीतने के बाद छलका बावुमा का दर्द

Temba Bavuma Reveal: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने खिताब जीतने के बाद खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के चौथे दिन चोकर्स टैग का इस्तेमाल करते हुए स्लेजिंग करने की कोशिश की थी।

भारत

lokesh verma

Jun 15, 2025

Temba Bavuma Reveal
साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ProteasMenCSA)

Temba Bavuma Latest News: वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर साउथ अफ्रीका ने चोकर्स के दाग को धो दिया है। इसी बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के चौथे दिन चोकर्स टैग का इस्तेमाल करके स्लेजिंग करने की कोशिश की। बता दें कि प्रोटियाज ने पैट कमिंस एंड कंपनी को 5 विकेट से हराकर आईसीसी ट्रॉफी पर 27 साल का लंबा इंतजार खत्म किया है। मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के दोनों हीरो बावुमा और एडेन मार्कराम ने पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वास्तव में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश की थी, लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे।

बावुमा ने कहा, चोकर्स टैग का इस्तेमाल कर स्लेजिंग की गई

साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा ने एतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कहा कि बेशक, हम पर चोकर्स का ठप्पा आज सुबह ही लग गया। उनके एक खिलाड़ी ने यह बात कही कि हम 60 रन से कम में अपने आठ विकेट खो सकते हैं। मैंने ये बात जरूर सुनी। हालांकि मैच के दौरान एडेन हर ओवर के बाद लॉक इन (शब्द) का इस्तेमाल करते रहे, चलो लॉक इन करते रहें। चलो उन्हें कुछ नहीं देते।

मार्करम और बावुमा ने किया कमाल

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने खुद को बेहद आरामदायक स्थिति में पाया। तीसरे दिन एडेन मार्कराम के शतक और टेम्बा बावुमा के अर्धशतक ने प्रोटियाज को रन-चेज़ में ड्राइवर की सीट पर पहुंचा दिया। चौथे दिन मैच की शुरुआत में साउथ अफ्रीका को टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ़ 69 रन चाहिए थे।

यह भी पढ़ें : WTC के नए सीजन का आगाज 17 जून से, भारत 6 देशों के खिलाफ खेलेगा 18 मैच, देखें पूरा शेड्यूल

वेरेन और बेडिंघम ने पूरा किया रन-चेज

कप्‍तान बावुमा 66 रन बनाकर चौथे दिन सबसे पहले आउट हुए, जिन्‍हें पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद स्टब्स आउट होने वाले अगले खिलाड़ी थे, जिन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया। फिर दक्षिण अफ्रीका के डब्ल्यूटीसी फाइनल के हीरो मार्कराम (136) ने 6 रन की जरूरत पर गेंद को उड़ाने का प्रयास किया, लेकिन हेड ने बेहतरीन कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। इसके बाद वेरेन और बेडिंघम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रन-चेज पूरा किया।