10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

WTC 2025-27 Schedule: नए सीजन का आगाज 17 जून से, भारत 6 देशों के खिलाफ खेलेगा 18 मैच, देखें पूरा शेड्यूल

India Test Schedule WTC 2025-27 Cycle: डब्ल्यूटीसी के नए सीजन में भारतीय टीम 2 साल में छह देशों के खिलाफ कुल 18 मैच खेलेगी। नए चक्र की शुरुआत 17 जून से श्रीलंका बनाम बांग्‍लादेश टेस्‍ट से होगी तो वहीं टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज इंग्‍लैंड के खिलाफ 20 जून से करेगी। आइये देखते हैं भारत का पूरा शेड्यूल-

भारत

lokesh verma

Jun 15, 2025

WTC 2025-27 Schedule
WTC 2025-27 Schedule

2025-2027 ICC World Test Championship: वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन का खिताब साउथ अफ्रीका ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर अपने नाम कर लिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2021 में और ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में ट्रॉफी जीती थी। अब नए सीजन का आगाज श्रीलंका बनाम बांग्लादेश टेस्ट से 17 जून को होने जा रहा है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल में भारत अपने अभियान का आगाज इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगा। इसका पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। पहले दो सीजन में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन तीसरे सीजन में तीसरे पायदान पर रहने के चलते वह फाइनल में नहीं पहुंच सकी। अब नए चक्र में भारत की युवा टीम के सामने नई चुनौतियां होंगी।

साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज भारत को घर में देंगे चुनौती

आईसीसी के नियमानुसार, वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के हर चक्र में दो साल हर एक टीम को कुल छह सीरीज खेलनी होती है। इनमें होम और अवे सीरीज शामिल होती हैं। नए कप्‍तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया के सामने इस बार होम और अवे दोनों ही सीरीज का चुनौतीपूर्ण होंगी। भारत को घर में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का सामना करना होगा। वहीं, इंग्‍लैंड के साथ ही न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका घर जाकर मैच खेलने होंगे।

WTC 2025-27 के चक्र में भारत के मैच

क्रमांकटीममैच
1वेस्टइंडीज2
2साउथ अफ्रीका2
3ऑस्ट्रेलिया5
4इंग्लैंड5
5श्रीलंका2
6न्यूजीलैंड2

यह भी पढ़ें : सरफराज खान ने श‍तक ठोक उड़ाया गर्दा, जानें बुमराह समेत अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन

ऑस्‍ट्रेलिया खेलेगी सबसे ज्‍यादा 22 मैच

बता दें कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में में सिर्फ इंग्‍लैंड और ऑस्ट्रेलिया भारत से ज्‍यादा मैच खेलेंगी। भारतीय टीम जहां 18 टेस्ट मैच खेलेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 22 और इंग्‍लैंड 21 मैच खेलेगी। जबकि न्यूजीलैंड 16, वेस्टइंडीज 14, साउथ अफ्रीका 14, पाकिस्तान 13, श्रीलंका 12 और बांग्लादेश 12 मैच खेलेगी।

टीममैच
ऑस्ट्रेलिया22
इंग्‍लैंड21
भारत18
न्यूजीलैंड16
वेस्टइंडीज14
साउथ अफ्रीका14
पाकिस्तान13
श्रीलंका12
बांग्लादेश12