18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस न्‍ययॉर्क को 3 रनों से पीटा, केल्विन बने जीत के हीरो

TSK vs MINY: मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) के दूसरे मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ तीन रन से जीत दर्ज की। इस मैच की जीत के हीरो केल्विन सैवेज रहे, जिन्‍होंने 34 गेंदों पर नाबाद 53 रन की तूफानी पारी खेली।

भारत

lokesh verma

Jun 14, 2025

TSK vs MINY
TSK vs MINY: मैच जीतने के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाते टेक्‍सास सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस न्‍यूयॉर्क के खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: IANS)

TSK vs MINY in MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) के दूसरे मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ तीन रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ टेक्सास ने अपने नए सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 185 रन बनाए। टेक्सास के लिए डेवोन कॉनवे ने 44 गेंदों पर सर्वाधिक 65 रन तो केल्विन सैवेज ने 34 गेंदों पर नाबाद 53 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर टीम ने मजबूत स्कोर खड़ा किया।

मोनांक पटेल की पारी गई बेकार

186 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क 24 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा चुकी थी। यहां से मोनांक पटेल ने माइकल ब्रेसवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की, जिसने टीम को जीत की पटरी पर ला दिया था। मोनांक 62 के स्कोर पर रन आउट हो गए, जबकि ब्रेसवेल ने 38 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इनके अलावा किरोन पोलार्ड ने 16 गेंदों में 32 रन जड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें : भारतीय क्रिकेट को छोड़ इस देश में खेलने पहुंचा फेमस फिल्म डायरेक्टर का बेटा

टेक्‍सास का अगला मुकाबला एंजिल्‍स से

इस करीबी जीत के बाद टेक्सास टीम अपने अगले मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स से भिड़ेगी, जबकि एमआई न्यूयॉर्क की टीम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के विरुद्ध मुकाबले में जीत के साथ अपना खाता खोलना चाहेगी। बता दें कि इस सीजन का पहला मैच सैन फ्रांसिस्को और वॉशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला गया था, जिसमें सैन फ्रांसिस्को ने 123 रन से बड़ी जीत हासिल की थी।