
कौन होगा बाहर?
केएल राहुल इंजरी की वजह से इस समय मैदान से बाहर चल रहे हैं। अच्छी खबर है कि वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। हाल ही में NCA में उन्हें प्रेक्टिस करते हुए देखा गया था। इसका मतलब साफ है कि एशिया कप में वो वापसी कर लेंगे। जाहिर सी बात है कि रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। राहुल की वापसी अब कुछ खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बनकर आएगी। इन खिलाड़ियों को आगे शायद मौका नहीं मिलेगा। बैकअप के तौर पर इनका चयन टीम में हो सकता है लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह शायद नहीं मिल पाएगी। इस लिस्ट में एक बड़ा नाम भी है और शायद ये खिलाड़ी इसके बाद रिटायरमेंट का ऐलान भी कर देगा। आइए आपको इन तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं।
1) शिखर धवन
22 जुलाई से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन हैं। इस टूर पर टीम इंडिया की बी टीम गई है। अगर ए टीम जाती तो शायद धवन को टीम को जगह भी नहीं मिल पाती। इंग्लैंड दौरे पर वनडे मैचों में रोहित के साथ धवन ने ओपनिंग की थी। सोचिए अगर राहुल टीम में होते तो फिर क्या धवन को ओपनिंग करने का मौका मिलता।
साफ है कि धवन का पत्ता अब आगे कट जाएगा। राहुल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। अगर वो फिट होते तो फिर वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें ही कप्तान बनाया जाता। धवन अगर वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो ही कुछ बात बन सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में वो फेल रहे थे।
2) ईशान किशन
किशन का टीम इंडिया में चयन जरूर होगा लेकिन वो बैकअप प्लेयर के तौर पर नजर आएंगे। यानी की वो बेंच पर ही बैठकर मैच का मजा लेंगे। अगर राहुल नहीं रहेंगे तो फिर रोहित के साथ ओपनिंग करने के प्रबल दावेदार किशन ही रहेंगे। राहुल विकेटकीपिंग भी करते हैं और वो मिडिल ऑर्डर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट को खत्म करने की दी सलाह
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने सेंचुरी मारकर टीम को जीत दिलाई। इस लिहाज से देखा जाए तो राहुल अब ओपनर के तौर पर ही नजर आएंगे। अगर किसी सीरीज में रोहित को आराम दिया जाएगा तो फिर किशन को मौका दिया जा सकता है।
3) ऋतुराज गायकवाड़
गायकवाड़ का IPL में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टीम में चयन इस समय होता आ रहा है। पिछले साल के IPL में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया में अभी तक उन्हें जितने भी मौके मिले वो फ्लॉप ही रहे। अपनी क्षमता के अनुसार वो खेल नहीं पाए। सभी को पता है कि इस समय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए काफी लड़ाई करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली एशिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने
कोई भी खिलाड़ी अगर फेल होता है तो फिर बेंच पर बैठा प्लेयर उसकी जगह ले सकता है। गायकवाड़ के साथ भी कुछ ऐसा ही है। अगर वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें मौका मिला और अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर कुछ बात बन सकती है। वरना अगली बार से शायद ही उनका टीम में चयन होगा।
Published on:
21 Jul 2022 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
