
Tim Paine on Steve Smith opening in Test: खब्बू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी बैटिंग लाइनअप को नया आकार देने में जुट गई है। इस बीच दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने चौंकाने वाला बयान दिया है। टिम पेन ने स्टीव स्मिथ की सलामी बल्लेबाजी पर तंज़ कसा है और उनकी काबिलियत पर सवाल खड़े किए हैं।
वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खिलाने का फैसला किया था। हालांकि, न्यूजीलैंड दौरे पर स्मिथ पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और उनकी बतौर सलामी बल्लेबाज आलोचना होने लगी। पेन ने कहा कि विरोधी टीमें चाहती हैं कि स्मिथ सलामी बल्लेबाजी करने आए ताकि उनकी कमजोरियों का फायदा उठाया जा सके और एक आसान विकेट मिल जाये।
न्यूजीलैंड के खिलाफ स्मिथ ने बतौर सलामी बल्लेबाज 12.75 की मामूली औसत से केवल 51 रन बनाए थे। पेन ने स्मिथ को नई भूमिका में अपनी लय खोजने के महत्व पर जोर दिया। टिम पेन ने ईएसपीएन अराउंड द विकेट को दिए अपने बयान में कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहा होता तो मैं चाहूता कि स्टीव स्मिथ ओपनिंग बल्लेबाजी करें। इससे मेरे बेस्ट गेंदबाजों को उन्हें आउट करने का पूरा मौका मिलेगा, वह भी नई गेंद के साथ।'
यह भी पढ़ें : IPL 2024 बदले हुए कप्तानों के साथ उतरेंगी ये पांच टीम, तीसरा नाम चौंकाने वाला
टिम पेन ने कहा, 'साल 2019 की एशेज सीरीज में जब मैं उनके साथ इंग्लैंड के दौरे पर था, उस समय वह नंबर 4 की पोजीशन में खेले थे और स्मिथ को खेलते देख ऐसा लगा था कि कोई भी उनको आउट नहीं कर पाएगा।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं उन्हें बतौर ओपनर सफल होते देखना चाहता हूं और मुझे लगता है कि वह ऐसा करने में भी कामयाब होंगे, लेकिन एक विरोधी टीम के खिलाड़ी के तौर पर मैं चाहूंगा कि वह शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी पर उतरें ताकि उनको जल्दी आउट करने का मौका मिल सके।'
यह भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले बड़ा बवाल, यूजर ने पांड्या को बताया 'छपरी और कालू', शमी ने लाइक किया पोस्ट
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की आगामी टेस्ट सीरीज को देखते हुए पेन ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के सुझावों को खारिज कर दिया। उन्होंने शीर्ष पर स्मिथ की पुष्टि करते हुए कहा कि स्मिथ ने अपनी काबिलियत और क्षमता के दम पर किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने का अधिकार अर्जित कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला इस साल नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत से होगा।
Published on:
14 Mar 2024 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
