27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

U-19 एशिया कप: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दी मात, प्वाइंट टेबल में की बराबरी

एशिया कप 2018 में बांग्लादेश के हाथों मात झेलने वाली पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को सोमवार को एक और हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा।

2 min read
Google source verification
asia cup

U-19 एशिया कप: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दी मात, प्वाइंट टेबल में की बराबरी

नई दिल्ली। एशिया कप 2018 के दौरान बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ था। इन दोनों टीमों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से यह बता दिया कि वर्ल्ड कप 2019 में ये बड़ी टीमों को आसानी से परेशान कर सकती है। क्रिकेट की दुनिया में इस दोनों देशों की न केवल सीनियर टीम बल्कि जूनियर टीम भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिलवक्त एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर 19 एशिया कप खेली जा रही है। जहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर बेहतीरन खेल का प्रदर्शन कर रहे है। इस टूर्नामेंट में आज बांग्लादेश ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को मात दी।

बॉलरों की फिरकी और रफ्तार का जलवा-
पाकिस्तान और बांग्लादेश की अंडर 19 टीम के बीच यह भिड़ंत चटगांव में खेला गया। ग्रुप बी के इस मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने पाकिस्तान को तीन विकेट के अंतर से मात दी। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान के बराबर अंक हासिल कर लिया है। दोनों देशों के बीच सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में गेंदबाजों ने अपनी फिरकी और रफ्तार का जलवा बिखेड़ा। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करन का निमंत्रण दिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 45.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 187 रन बनाए। 188 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 47.2 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

इन युवा बल्लेबाजों ने दिखाया दम-
पाकिस्तान की ओर से इस मुकाबले में वकार अहमद ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। 58 गेंदों का सामना करते हुए वकार ने 10 चौकों और एक सिक्स के दम पर ये स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने 49 रनों की पारी खेली। जबकि बांग्लादेश की ओर से रिषद हुसैन ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। 188 रनों का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की ओर से शामिम हुसैन ने 65 रनों की पारी खेली। साथ ही बांग्लादेश की ओर से प्रणिक नवराज़ नाबिल नामक युवा बल्लेबाज ने 58 रन बनाए। शामिम हुसैन को उनकी सूझबूझ भरी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग