
U-19 Asia Cup: यशस्वी और आयुष की लाजवाब बल्लेबाजी, भारत ने अफगानिस्तान को हराया
नई दिल्ली। एशिया कप 2018 में जिस तरह का प्रदर्शन का रोहित शर्मा की कप्तानी और रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम ने किया था, लगभग वैसा ही प्रदर्शन भारतीय अंडर 19 इस समय अंडर 19 एशिया कप में कर रही है। पवन शाह की कप्तानी और दिग्गज राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय युवा क्रिकेटर जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं। मंगलवार को भारत ने अफगानिस्तान को 51 रनों के अंतर से हराते हुए अपनी तीसरी जीत हासिल की। बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रशिक्षण ग्राउंड तीन सवर में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान पवन शाह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करन का फैसला लिया था। भारत की शुरुआत तो खराब रही। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत बिना कोई रन बनाए चलते बने। लेकिन दूसरे छोर से यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
यशस्वी जायसवाल कभी गोलगप्पा बेचा करते थे-
आज अफगानिस्तान के खिलाफ एक तरफ से भारत के बल्लेबाज आउट होते रहें लेकिन यशस्वी की बल्लेबाजी जारी रही। यशस्वी मात्र 8 रन से अपना शतक लगाने से चूक गए। वो 93 गेदों पर 92 रन बना कर आउट हुए। इस पारी में यशस्वी ने 13 चौके और एक सिक्स लगाया। यशस्वी के अलावा भारत की ओर आयुष बदोनी ने 65 रनों की उपयोगी पारी खेली। आयुष 8 चौकों और एक सिक्स की मदद से 66 गेंदों पर 65 रन बना कर आउट हुए। इन पारियों के दम पर भारतीय टीम 45.3 ओवर में 221 रन बना कर ऑल आउट हुई।
सिद्धार्थ देसाई ने झटके चार विकेट-
222 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम को सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत दी। लेकिन सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अफगानी बल्लेबाज तु चल मैं आया के तर्ज पर आउट होते गए। अफगानिस्तान की पूरी टीम 45.4 ओवर में 170 रन बना कर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने सर्वाधिक चार बल्लेबाजों को आउट किया। हर्ष त्यागी ने तीन, समीर चौधरी ने दो और आयुष बदोनी ने एक बल्लेबाज को आउट करने में कामयाबी हासिल की।
भारत ने मजबूत की अपनी बादशाहत-
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप ए में तीन लगातार मुकाबलों को जीत कर अपने नंबर वन की पोजिशन को और मजबूत कर लिया है। बताते चले कि टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने नेपाल को 172 जबकि दूसरे मुकाबले में यूएई को 227 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी थी।
Published on:
02 Oct 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
