
उमरान ने सबसे तेज गेंद फेंकने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, शोएब अख्तर के कीर्तिमान के करीब पहुंचे।
Umran Malik Record : टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 67 रनों से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में विराट कोहली जहां 45वां शतक जड़ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं तो वहीं उमरान मलिक ने 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार गेंद फेंककर अपने ही एक हफ्ते पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। टीम इंडिया के 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंकाई पारी के 14वें ओवर में यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपने आठ ओवरों में 57 रन देकर तीन विकेट झटके और भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
बता दें कि हाल ही में उमरान मलिक ने जसप्रीत बुमराह के 153.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20ई में 155 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी की थी। इसके साथ ही वह भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए थे। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने उसी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है।
यह भी पढ़े - 98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे शनाका, तभी शमी ने कर दिया मांकडिंग आउट
जीत के बाद उमरान का बयान
जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 157 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी भी की है। भारत की जीत के बाद उमरान ने कहा कि मैंने 6 मैच खेले हैं, मैं सिर्फ अच्छी और सही एरिया में गेंदबाजी करना चाहता हूं। विकेट सपाट था, मैंने सिराज भाई, शमी भाई से बात की, इनपुट मेरी गति का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए था। मैं यथासंभव सटीक रहना चाहता हूं।
सीरीज में 1-0 की बढ़त
वहीं, विराट कोहली के 45वें एकदिवसीय शतक और कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतक ने भारत को पहले मैच में श्रीलंका पर 67 रन से जीत दिलाई और तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
यह भी पढ़े -काम नहीं आया श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का शतक, भारत ने 67 रनों से हराया
Published on:
11 Jan 2023 09:23 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
