
श्रीलंका सीरीज से पहले इस भारतीय तेज गेंदबाज का दावा, तोड़ दूंगा शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड।
IND vs SL 1st T20 : भारतीय टीम 2023 का आगाज श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले से आज करने जा जा रही है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और इसके बाद दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। टीम इंडिया की कमान टी20 में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथ में है। इसके साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और शिखर धवन जैसे दिग्गजों को बाहर कर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसमें एक ऐसा तेज गेंदबाज भी शामिल है, जिसने अपनी रफ्तार का लोहा मनवाया है। इस तेज गेंदबाज ने दावा किया है कि वह शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ देगा।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ आज से शुरू हो रही टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियाें को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इनमें जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी हैं। उमरान मलिक को वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से शुरू होने से पहले उमरान मलिक ने बड़ा दावा कर दिया है।
उमरान मलिक ने कहा है कि वे पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बता दें कि सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम ही है। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में निक नाइट को 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
यह भी पढ़े - ऋषभ पंत की हालत लेकर भावुक हुए हार्दिक पांड्या, कही दिल छू लेने वाली बात
मेरा ध्यान अच्छा करने पर: उमरान
उमरान मलिक ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि अगर वह अच्छा करते हुए भाग्यशाली रहे तो शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोचते हैं। उमरान ने कहा कि अभी वह सिर्फ अपने देश के लिए अच्छे प्रदर्शन के बारे में सोच रहे हैं। अगर मैं अच्छा करता हूं और लकी रहा तो मैं इस रिकॉर्ड को जरूर तोड़ दूंगा।
अब तक 5 वनडे और 3 टी20 का अनुभव
बता दें कि उमरान मलिक ने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद इंग्लैंड में एक टी20 मैच खेलने का मौका मिला और फिर न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया। उमरान मलिक बांग्लादेश के खिलाफ भी वनडे सीरीज में टीम इंडिया में शामिल थे। उमरान मलिक ने अब तक 5 वनडे में 7 और 3 टी20 में 2 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़े - भारत-श्रीलंका का पहला टी20 मैच आज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11
Published on:
03 Jan 2023 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
