scriptUSA vs CAN: अमेरिका ने T20 World Cup 2024 के पहले ही मुकाबले में रचा इतिहास, तोड़ डाले ये 5 बड़े रिकॉर्ड | usa vs can america breaks 5 big records in the first match of t20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

USA vs CAN: अमेरिका ने T20 World Cup 2024 के पहले ही मुकाबले में रचा इतिहास, तोड़ डाले ये 5 बड़े रिकॉर्ड

USA vs CAN: मेजबान अमेरिका ने T20 World Cup 2024 के पहले ही मुकाबले में कनाडा के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है। इसके साथ ही अमेरिका ने इस मैच में ए‍क-दो नहीं, बल्कि पांच बड़े रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं।

नई दिल्लीJun 02, 2024 / 12:14 pm

lokesh verma

USA vs CAN

USA vs CAN: मेजबान अमेरिका ने रविवार सुबह खेले गए T20 World Cup 2024 के पहले ही मुकाबले में कनाडा के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की है। अमेरिका ने कनाडा के 195 रन के विशाल लक्ष्‍य को सात विकेट हासिल कर लिया। मैच के हीरो आरोन जोन्‍स रहे, जिन्‍होंने सिर्फ 40 गेंदों पर पर 4 चौके और 10 छक्‍कों की मदद से 94 रन की विस्‍फोटक पारी खेली। इस जीत के साथ ही अमेरिका ने इस मैच में ए‍क-दो नहीं, बल्कि पांच बड़े रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं। आइये जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में।

T20 World Cup के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज

टेक्सास के डलास स्थित ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में अमेरिका ने कनाडा के खिलाफ पहले मैच के दौरान टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज किया है। आरोन जोन्‍स ने अपनी धमाकेदार पारी में कुल 10 छक्‍के लगाए हैं, इसके साथ ही वह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज क्रिस गेल के बाद एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं।

अमेरिका ने बनाए ये रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे सफल रन चेज

– 230 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका वानखेड़े 2016
– 206 दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज जोबर्ग 2007
– 195 यूएसए बनाम कनाडा डलास 2024*
– 193 वेस्टइंडीज बनाम भारत वानखेड़े 2016
– 192 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाक ग्रोस आइलेट 2010

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यूएसए द्वारा सबसे सफल रन चेज

– 195 बनाम कनाडा डलास 2024 *
– 169 बनाम कनाडा ह्यूस्टन 2024
– 155 बनाम जर्सी बुलावायो 2022
– 154 बनाम बैन ह्यूस्टन 2024

यह भी पढ़ें

IND vs BAN मैच में टीम को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी के हाथ में आए 6 टांके

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यूएसए के लिए सबसे अधिक साझेदारी

– 131 ए गौस – ए जोन्स बनाम कनाडा डलास 2024
– 110 एस मोदानी – गजानंद सिंह बनाम आयरलैंड लॉडरहिल 2021
– 104 एम पटेल – एस टेलर बनाम कनाडा ह्यूस्टन 2024
– 104 एन कुमार – सी एंडरसन बनाम कैन ह्यूस्टन 2024

टी20 वर्ल्‍ड कप की एक पारी में बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक छक्के

– 11 क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2016
– 10 क्रिस गेल बनाम एसए जोबर्ग 2007
– 10 ए जोन्स बनाम कैन डलास 2024 *
– 8 आर रोसोउ बनाम बैन सिडनी 2022

टी20 विश्वकप में एक ओवर में सबसे अधिक रन दिए

– 36 एस ब्रॉड बनाम भारत डरबन 2007
– 33 जेरेमी गॉर्डन बनाम यूएसए डलास 2024 *
– 32 इज़ातुल्लाह दौलतजई बनाम इंग्लैंड कोलंबो आरपीएस
– 30 बिलावल भट्टी बनाम ऑस्ट्रेलिया मीरपुर 2014

Hindi News/ Sports / Cricket News / USA vs CAN: अमेरिका ने T20 World Cup 2024 के पहले ही मुकाबले में रचा इतिहास, तोड़ डाले ये 5 बड़े रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो