22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट में दोहरा शतक जड़ हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ख्वाजा अब डॉन ब्रैडमैन के बाद 38 से अधिक उम्र में दोहरा टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jan 30, 2025

usman khawaja

ऑस्‍ट्रेलिया अनुभवी सलामी बल्‍लेबाज उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले 38 साल से अधिक उम्र के दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनकर दिग्गज डोनाल्ड ब्रैडमैन के साथ अपना नाम दर्ज करा लिया है। ख्वाजा ने गुरुवार को गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया है। उस्मान ख्वाजा ने गॉल में पहले टेस्ट के दूसरे दिन 234 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक बनाया। यह श्रीलंकाई तट पर किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भी है।

2006 के बाद एशिया में दोहरा शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई

इसके अलावा वह 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ जेसन गिलेस्पी के प्रसिद्ध 201 नाबाद के बाद एशिया में दोहरा शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए। टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले अन्य खिलाड़ी मैथ्यू हेडन (चेन्नई में भारत के खिलाफ नाबाद 201), डीन जोन्स (1986 में मद्रास में बराबरी पर रहे टेस्ट में भारत के खिलाफ 210 रन), ग्रेग चैपल 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 235 रन और मार्क टेलर 1998 में पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 334 रन हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया बेहद मजबूत स्थिति में

ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 589/5 पर बल्लेबाजी कर रहा है, जिसमें ख्वाजा ने 234 रन, स्‍टीव स्मिथ ने 141 रन और डेब्यूटेंट जोश इंगलिस ने 102 की पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बारिश के कारण समय से पहले खेल समाप्त होने के बाद आज दूसरे दिन 15 मिनट पहले खेल शुरू करके 330/2 से फिर से शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें : रोहित-विराट नहीं…चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी होगा भारत का 'ट्रंप कार्ड', एबीडी की बड़ी भविष्यवाणी

जयसूर्या ने लिए तीन विकेट

श्रीलंका इस टेस्‍ट के दूसरे दिन ही बैकफुट पर पहुंच चुका है। श्रीलंका के लिए प्रभाथ जयसूर्या ने तीन और जेफ्रे वांडर्से ने दो विकेट हासिल किए हैं।