
ऑस्ट्रेलिया अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले 38 साल से अधिक उम्र के दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनकर दिग्गज डोनाल्ड ब्रैडमैन के साथ अपना नाम दर्ज करा लिया है। ख्वाजा ने गुरुवार को गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया है। उस्मान ख्वाजा ने गॉल में पहले टेस्ट के दूसरे दिन 234 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक बनाया। यह श्रीलंकाई तट पर किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भी है।
इसके अलावा वह 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ जेसन गिलेस्पी के प्रसिद्ध 201 नाबाद के बाद एशिया में दोहरा शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए। टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले अन्य खिलाड़ी मैथ्यू हेडन (चेन्नई में भारत के खिलाफ नाबाद 201), डीन जोन्स (1986 में मद्रास में बराबरी पर रहे टेस्ट में भारत के खिलाफ 210 रन), ग्रेग चैपल 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 235 रन और मार्क टेलर 1998 में पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 334 रन हैं।
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 589/5 पर बल्लेबाजी कर रहा है, जिसमें ख्वाजा ने 234 रन, स्टीव स्मिथ ने 141 रन और डेब्यूटेंट जोश इंगलिस ने 102 की पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बारिश के कारण समय से पहले खेल समाप्त होने के बाद आज दूसरे दिन 15 मिनट पहले खेल शुरू करके 330/2 से फिर से शुरुआत की थी।
श्रीलंका इस टेस्ट के दूसरे दिन ही बैकफुट पर पहुंच चुका है। श्रीलंका के लिए प्रभाथ जयसूर्या ने तीन और जेफ्रे वांडर्से ने दो विकेट हासिल किए हैं।
Published on:
30 Jan 2025 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
