
Vamshi Krishna Record: कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट के एक मुकाबले में आंध्र प्रदेश टीम के कप्तान वामशी कृष्णा ने इतिहास रच दिया है। वामशी कृष्णा ने बुधवार को विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह की तरह ही एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए हैं। इस तरह वामशी रवि शास्त्री, युवराज सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद लगातार छह गेंदों पर छह छक्के उड़ाने वाले भारत के चाथे बल्लेबाज बन गए हैं। ये करिश्मा वामशी कृष्णा ने रेलवे के खिलाफ कड़प्पा में खेले गए मुकाबले में किया है।
वामशी कृष्णा आंध्र प्रदेश की टीम के कप्तान है और टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। बुधवार को उन्होंने रेलवे के खिलाफ मैच में एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर क्रिकेट जगत में कोहराम मचा दिया है। वामशी कृष्णा ने ये कमाल रेलवे के गेंदबाज दमनदीप सिंह के ओवर में किया है।
बीसीसीआई ने पोस्ट किया वीडियो
वामशी कृष्णा ने रेलवे के खिलाफ 54 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने इस मैच में 64 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में लगातार छह छक्कों के साथ अपनी पारी में कुल 12 छक्के और चार चौके लगाए। बीसीसीआई ने उनके छह छक्के मारने को वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, गेल-कोहली का ये महारिकॉर्ड तोड़ा
युवराज समेत तीन भारतीय बना चुके ये रिकॉर्ड
बता दें कि भारत के लिए सबसे पहले ये कमाल 10 अगस्त 1985 को महान खिलाड़ी रवि शास्त्री ने रणजी मैच में बड़ौदा के खिलाफ किया था। इसके बाद 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में ये कमाल किया था।
यह भी पढ़ें : फेमस मॉडल ने किया सुसाइड, सनराइजर्स हैदराबाद का ये स्टार खिलाड़ी फंसा
Published on:
21 Feb 2024 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
