7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विजय हजारे के प्‍लेट ग्रुप फाइनल में बिहार के इस जांबाज पेसर ने मचाया गदर, हैट्रिक के साथ अकेले ही चटकाए 6 विकेट

VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के प्‍लेट ग्रुप में मणिपुर की टीम पर बिहार के शब्बीर खान कहर बनकर टूटे हैं। उन्‍होंने विकेटों की हैट्रिक के साथ अकेले ही 6 विकेट चटकाते हुए मणिपुर का धराशाई कर दिया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jan 06, 2026

VHT 2025-26

(प्रतीकात्‍मक फोटो: IANS)

VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के प्‍लेट ग्रुप का फाइनल आज 6 जनवरी को बिहार और मणिपुर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मणिपुर की हालत बेहद पतली है। उसने महज 24 रन के स्‍कोर तक अपने शीर्ष छह बल्‍लेबाजों को गंवा दिया है। बिहार के शब्‍बीर अली मणिपुर पर कहर बनकर टूटे हैं। उन्‍होंने विकेटों की हैट्रिक के साथ अकेले ही 6 विकेट चटकाते हुए मणिपुर की टीम को शुरुआत में में घुटनों पर ला दिया है। हालांकि इसके बाद सातवें विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी ने मणिपुर की मैच में वापसी कराई।

शब्‍बीर ने इस तरह पूरी की हैट्रिक

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मणिपुर की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उसे महज 5 के स्‍कोर पर पहले ही शब्‍बीर खान ने पहला झटका करनाजित (4) को क्‍लीन बोल्‍ड करके दिया। इससे पहले की मणिपुर की टीम संभल पाती शब्‍बीर ने 19 के स्‍कोर पर पांचवें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमश: लंगग्‍लोयांबा (7), संतोष (0) और जॉनसन (0) को पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की।

फिर शब्‍बीर ने एक डॉट बाल फेंकी और आखिरी गेंद प्रयोजित (0) को अपना शिकार बनाया। शब्‍बीर का कहर यहीं नहीं रुका, उन्‍होंने सातवें ओवर की पांचवीं गेंद जेमसन को अपना शिकार बनाते हुए मणिपुर को 24 के स्‍कोर पर छठा झटका दिया।

उलेन्याई और जोतिन के बीच सातवें विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी

शब्‍बीर के बॉलिंग अटैक से हटते ही उलेन्याई ख्वाइराकपम ने फ़ेरोइजाम जोतिन के साथ मिलकर मणिपुर की पारी को संभालते हुए सातवें विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। उलेन्याई 112 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 61 रन बनाकर हिमांशु तिवारी का शिकार बने। खबर लिखे जाने तक 38.3 ओवर के बाद जोतिन 50 रन और किशन सिंघा दो रन बनाकर खेल रहे थे।