
इंदौर : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश पर एक पारी और 130 रन से जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों में वह काबिलियत है कि वह किसी भी विकेट को खुद को अच्छा साबित कर सकते हैं। भारत ने शनिवार को यहां होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दोनों पारियों में बांग्लादेशी बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा था। तेज गेंदबाजों की तिकड़ी मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव के तेज बांग्लादेश के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया।
टीम शानदार खेल रही है
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विराट कोहली न कहा कि उन्हें नहीं पता कि इस समय क्या कहना है। पूरी टीम ने एकतरफा प्रदर्शन किया। टीम निश्चित रूप से शानदार खेल रही है। उन्होंने अपने तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के बारे में कहा कि ये अपने खेल के शीर्ष पर हैं। जब ये गेंदबाजी करते हैं तो ऐसा लगने लगता है कि पिच में जान है। इस मौके पर जसप्रीत बुमराह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि वह टीम में नहीं है, इसके बावजूद किसी भी कप्तान के लिए यह बेहतरीन संयोजन है। किसी भी टीम में इस तरह का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण होना शानदार है।
मयंक अग्रवाल की तारीफ करना भी नहीं भूले
इस मौके पर कप्तान विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने इस मैच में 243 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने कहा कि उनकी मानसिकता साफ है। विराट ने कहा कि कि उन्हें पता है कि इस तरह की बड़ी पारियां खेलने में कितना समय लगता है। एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर यह जरूरी है कि आप एक युवा खिलाड़ी को इस तरह खेलने दें। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि ये युवा खिलाड़ी वह गलतियां न करें, जो उन्होंने की है।
Updated on:
16 Nov 2019 08:19 pm
Published on:
16 Nov 2019 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
