अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस शेयर किया है। यहा तस्वीर किसी होटल के रूम की है। तस्वीर में एक खिड़की भी है। अनुष्का ने इसमें लिखा, ' हेलो पेरिस, 41 डिग्री सेल्सियस।" विराट कोहली इंग्लैंड के ठंडे मौसम से सीधा 41 डिग्री में पहुंच गए है। ज़हीर है इससे दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विराट के साथ अनुष्का भी इंग्लैंड के दौरे पर थीं। विराट कोहली इस दौरे पर भी पत्नी अनुष्का औ बेटी वामिका के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टी20 और फिर वनडे मैचों की सीरीज खेलने के बाद विराट फ्री हो गए हैं। उन्हें अब अगले एक महीने तक कोई सीरीज नहीं खेलना है। अगस्त में टीम इंडिया को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है। साथ ही एशिया कप भी खेलना है। ऐसे में विराट इन सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
ब्रैडमैन को आखिरी बार खेलते देखने के लिए महात्मा गांधी के बेटे ने जेल में गुजारी रात, दिलचस्प है किस्सा
विराट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। लेकिन पिछले तीन साल से उन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है। कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 को लगाया था। कोहली का यह शतक वेस्टइंडीज के सामने आया था।
रासी वेन डेर डुसेन ने खराब किया स्टोक्स का फेयरवेल, खेली अपने करियर की सबसे बड़ी पारी
ऐसा है कोहली का करियर -
कोहली तो टेस्ट में शतक लगाए कोहली को शतक लगाए 961 दिन हो चुके हैं, वहीं वनडे 1061 दिन हो गए हैं। पूरे करियर की बात की जाये तो वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का करियर एवरेज 58.07 है। वह 260 मैचों की 39 पारियों में नॉटआउट रहे हैं। वनडे क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा औसत के मामले में कोहली चौथे नंबर पर हैं। टी20 इंटरनैशनल में भी विराट का औसत 50 से ज्यादा है। उन्होंने पूरे करियर के 97 मैचों में 51.5 के औसत से 3,296 रन बनाए हैं। कोहली से ज्यादा एवरेज किसी का नहीं है