एक पोस्ट की 11.45 करोड़ रुपए फीस
कोहली सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। वह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए करीब 11.45 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 272 मिलियन, फेसबुक पर 51 मिलियन और एक्स पर 67.80 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
विज्ञापन से सालाना 150 करोड़ की कमाई
विराट का 42 से भी ज्यादा कंपनियों के साथ करार है। वह विज्ञापनों से हर साल करीब 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं। वह विज्ञापन की दुनिया में सचिन और धोनी से भी आगे हैं।
कई कंपनियों में हिस्सेदारी
विराट ने बिजनेस में भी काफी निवेश किया है, जिससे वे सालाना करोड़ों कमाते हैं। 10 से ज्यादा कंपनियों में विराट की हिस्सेदारी है। इसके अलावा, विराट का वन-8 नाम का रेस्टोरेंट भी हैं, जिसकी देश के कई शहरों में फ्रेंचाइजी है। देश-विदेश में कई आलीशान घर
विराट के देश के कई शहरों के अलावा लंदन में भी घर है। उन्होंने हाल में 80 करोड़ रुपए का एक बंगला गुरुग्राम में खरीदा है। मुंबई में उनके घर की कीमत 34 करोड़ और अलीबाग में 20 करोड़ रुपए का फॉर्महाउस है।
जब सफारी में डीजल की जगह भर लिया था पेट्रोल
कोहली के पास 10 से ज्यादा महंगी कारों का शानदार कलेक्शन है। उनके पास लेम्बोर्गिनी हुराकैन, ऑडी ए8एल, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और बेंटले फ्लाइंग स्पर जैसी कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। लेकिन उनकी पहली कार टाटा सफारी डेकोर है, जो उन्होंने 2008 में खरीदी थी। विराट कोहली एक इंटरव्यू में बताया टाटा सफारी का किस्सा भी बताया था कि एक बार जब वह भाई के साथ सफर कर रहे थे, तब उन्होंने गलती से कार में डीजल की जगह पेट्रोल भर लिया था।