scriptVirat Kohli कभी स्कूटर पर जाते थे ट्रेनिंग के लिए, आज हैं इतने हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक | virat kohli has assets worth rs 1050 crore | Patrika News
क्रिकेट

Virat Kohli कभी स्कूटर पर जाते थे ट्रेनिंग के लिए, आज हैं इतने हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक

टी20 इंटरनेशनल के बाद टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले Virat Kohli आज दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं। सबसे अधिक कमाई करने वाले कोहली के पास आज 1050 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

भारतMay 13, 2025 / 06:47 am

lokesh verma

Virat Kohli

Virat Kohli

Virat Kohli का जन्म 5 नवंबर 1988 को नई दिल्ली के पश्चिम विहार के मीरा बाग में रहने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। वह ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे और बचपन में उन्हें लोग प्यार से चीकू कहते थे। एक आम परिवार में जन्म लेने वाले विराट ने अपनी मेहनत और लगन से ना सिर्फ क्रिकेट में नाम कमाया, बल्कि पिछले 14 साल में एक ब्रांड बनकर भी उभरे। यही वजह है कि विराट आज दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार है। कभी स्कूटर पर अपने पिता के साथ ट्रेनिंग पर जाने वाले विराट आज करीब 1050 करोड़ रुपए की संपत्ति मालिक हैं।

एक पोस्ट की 11.45 करोड़ रुपए फीस

कोहली सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। वह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए करीब 11.45 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 272 मिलियन, फेसबुक पर 51 मिलियन और एक्स पर 67.80 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

विज्ञापन से सालाना 150 करोड़ की कमाई

विराट का 42 से भी ज्यादा कंपनियों के साथ करार है। वह विज्ञापनों से हर साल करीब 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं। वह विज्ञापन की दुनिया में सचिन और धोनी से भी आगे हैं।

कई कंपनियों में हिस्सेदारी

विराट ने बिजनेस में भी काफी निवेश किया है, जिससे वे सालाना करोड़ों कमाते हैं। 10 से ज्यादा कंपनियों में विराट की हिस्सेदारी है। इसके अलावा, विराट का वन-8 नाम का रेस्टोरेंट भी हैं, जिसकी देश के कई शहरों में फ्रेंचाइजी है।
यह भी पढ़ें

विराट कोहली के लिए ये कमजोरी बन गई थी गले की फांस, क्या मजबूरी में लेना पड़ा संन्‍यास?

देश-विदेश में कई आलीशान घर

विराट के देश के कई शहरों के अलावा लंदन में भी घर है। उन्होंने हाल में 80 करोड़ रुपए का एक बंगला गुरुग्राम में खरीदा है। मुंबई में उनके घर की कीमत 34 करोड़ और अलीबाग में 20 करोड़ रुपए का फॉर्महाउस है।

जब सफारी में डीजल की जगह भर लिया था पेट्रोल

कोहली के पास 10 से ज्यादा महंगी कारों का शानदार कलेक्शन है। उनके पास लेम्बोर्गिनी हुराकैन, ऑडी ए8एल, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और बेंटले फ्लाइंग स्पर जैसी कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। लेकिन उनकी पहली कार टाटा सफारी डेकोर है, जो उन्‍होंने 2008 में खरीदी थी। विराट कोहली एक इंटरव्‍यू में बताया टाटा सफारी का किस्‍सा भी बताया था कि एक बार जब वह भाई के साथ सफर कर रहे थे, तब उन्‍होंने गलती से कार में डीजल की जगह पेट्रोल भर लिया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / Virat Kohli कभी स्कूटर पर जाते थे ट्रेनिंग के लिए, आज हैं इतने हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक

ट्रेंडिंग वीडियो