
RCB vs RR, Virat Kohli Hearbeat Check Video: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने बीच मैच में अपना हर्टबीट चेक कराया। रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कोहली के फैंस तब से टेंशन में हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कोहली ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और एक नया कीर्तिमान भी रचा। वह टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं।
हालांकि जब विराट कोहली रन चेज कर रहे थे तो उन्हें थोड़ी परेशानी हुई। उन्होंने एक बार रन दौड़ने के तुरंत बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन से अपनी हार्टबीट चेक करने के लिए कहा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोहली को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के 15वें ओवर के दौरान विराट कोहली ने सिंगल लिया, उसी दौरान यह घटना घटी। कोहली ने आरआर के वानिन्दु हसरंगा की चौथी गेंद पर रन ली। कोहली स्ट्राइकर एंड पर पहुंचते ही संजू सैमसन के पास पहुंच गए और अपना हर्टबीट चेक करवाया। स्टंप माइक में कोहली को यह कहते हुए सुना गया, ‘हार्टबीट चेक करना.’ इस पर राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर ने जवाब दिया, ‘ठीक है.’ 15वें ओवर के खत्म होते ही आरसीबी ने स्ट्रेटेजिक टाइमआउट लिया।
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल 2025 का आज पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से धूल चटाई। कोहली और फिल साल्ट ने आरसीबी के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली इस मैच में टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर की ऐसा कमाल कर पाए हैं। कोहली ने 45 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली।
Updated on:
14 Apr 2025 08:00 am
Published on:
13 Apr 2025 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
