
Aryaveer Sehwag (फोटो सोर्स: एक्स@/virendersehwag)
Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 (DPL) टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के लिए पांच जुलाई को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस नीलामी सूची में दो खास नाम भी शामिल हैं, जिन पर सभी की नजरें होंगी। ये युवा क्रिकेटर हैं, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भतीजा और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का बेटा। दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों का नाम आर्यवीर है। डीडीसीए ने बताया कि डीपीएल की शुरुआत जुलाई के आखिर में हो सकती है। इस लीग का पहला संस्करण काफी अच्छा रहा था।
आर्यवीर कोहली, विराट के बड़े भाई का बेटा है और वो राजकुमार शर्मा से क्रिकेट के गुर सीख रहा है। राजकुमार शर्मा विराट के बचपन के कोच रहे हैं और उनकी अकादमी से कई युवा बड़े स्तर पर खेले हैं।
सहवाग के बड़े बेटे का नाम भी आर्यवीर है और वह दिल्ली की अंडर-19 टीम में पहले ही जगह बना चुके हैं। 17 वर्षीय आर्यवीर ने मेघालय के खिलाफ 297 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, डीपीएल में आर्यवीर के अलावा सहवाग के छोटे बेटे 15 वर्षीय वेदांत ने भी नीलामी सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। आर्यवीर बल्लेबाज, जबकि वेदांत ऑफ स्पिनर है।
Published on:
01 Jul 2025 07:32 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
