
Virat Kohli
Virat Kohli: आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप जीतने के बाद दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालाकि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उनका अंतरराष्ट्रीय सफर अभी भी जारी है। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अब वह आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ गए हैं।
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से जुड़े एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने करियर के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की। इस दौरान उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर बड़ा ही रोचक जवाब दिया। उन्होंने कहा, वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को तैयार नहीं है, लेकिन भारतीय टीम अगर लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 के फाइनल में पहुंचती है तो वह गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेंगे और फिर घर वापस आ जाएंगे।
इस दौरान विराट कोहली से वनडे और टेस्ट क्रिकेट में संन्यास को लेकर भी सवाल पूछे गए, जिस पर उन्होंने कहा कि संभव है कि वह अगली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो, लेकिन उन्हें पता है कि वह रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे? उन्होंने कहा हो सकता है कि मैं खूब ट्रैवलिंग करूं।
आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने खुद ही कप्तान बनने का ऑफर ठुकराया, जिसके बाद रजत पाटीदार को कप्तानी मिली। उन्होंने कहा कि रजत पाटीदार को निश्चित तौर पर कप्तान बनना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कई सालों तक आरसीबी को अपनी सेवाएं दी हैं।
लॉस एंजिल्स में 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट पांच नए खेलों में से एक होगा। ओलंपिक कमेटी ने 2023 में LA28 के लिए क्रिकेट, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लाक्रोस (छह खिलाड़ी) और स्क्वैश को शामिल करने की मंजूरी दी थी। ओलंपिक में भी क्रिकेट का यह खेल T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
Updated on:
17 Mar 2025 09:11 pm
Published on:
17 Mar 2025 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
