13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: मैच देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें? जानें स्‍टेप-बाई-स्‍टेप पूरा प्रोसेस

IPL 2025: आईपीएल टिकट को लेकर फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है। ऑनलाइन माध्यम से आसानी से आप टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।

2 min read
Google source verification

IPL 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई है। दस टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान 13 अलग-अलग शहरों में मुकाबले होंगे। जैसे-जैसे इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत का दिन नजदीक आता जा रहा है, क्रिकेट प्रशंसकों के बीच टिकट खरीदने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पिछली बार की तरह इस बार भी आप आधिकारिक वेबसाइट IPLT20.com, BookMyShow, Paytm और Zomato Insider जैसे ऑथोराइज़्ड वेंडर्स के अलावा स्टेडियम काउंटर पर ऑफलाइन माध्यमों से टिकट खरीद सकते हैं। आइए आईपीएल टिकट की कीमत, ऑनलाइन माध्यम से कैसे खरीदे, जैसे तमाम जानकारियों से आपको रूबरू कराते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई बोली, फिर भी आईपीएल खेलेंगे ये खिलाड़ी

आईपीएल टिकट की कीमत

आईपीएल टिकट की कीमत स्टेडियम, मैच और सीटिंग के आधार पर तय होती हैं। उसी के मुताबिक, आपको भुगतान करना पड़ता है। आईपीएल के जनरल सीट्स के लिए 800 से 1,500 रुपए, प्रीमियम सीट्स के 2,000 से 5,000 रुपए और वीआईपी या एक्जीक्यूटिव बॉक्स के लिए आपको 6,000 से 20,000 रुपए तक जेब ढीली करनी पड़ सकती है।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग

आईपीएल 2025 के मुकाबले देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग बेहद आसान है। आप किसी भी आधिकारिक प्लेटफॉर्म से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। आइए, हम स्‍टेप-बाई-स्‍टेप पूरा प्रोसेस बताते है कि किस तरह आप टिकट हासिल कर सकते हैं। सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट या अपनी पसंदीदा टीम की साइट पर जाएं। इस पर लॉग इन करें यानी खाता बनाएं। इसके बाद वह मैच चुनें, जिसे आप स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं। अब अपनी पसंदीदा सीटिंग श्रेणी का चुनाव करें और टिकट उपलब्धता की जांच करें। डेबिट, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान करें और इसकी पुष्टि ईमेल और एसएमएस से प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब Jio Hotstar में फ्री में देख पाएंगे आईपीएल, बस करना होगा ये काम

ध्यान रखने वाली बातें

आईपीएल 2025 टिकट बुक करते समय कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। पहला- धोखाधड़ी से बचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट बुक करें, दूसरा- लोकप्रिय मैच के टिकट जल्द बिक जाते हैं, इसलिए पहले से टिकट बुक करना फायदेमंद साबित होगा।