8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: नाबाद तूफानी अर्धशतकीय पारी के साथ विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Virat Kohli Record against KKR: विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली केकेआर के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 23, 2025

Virat Kohli 1000 runs against KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 विकेट की धमाकेदार जीत के साथ की है। कोलकाता के ईडन गार्डंस में केकेआर की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरसीबी ने यह टारगेट केवल 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। आरसीबी की इस जीत में फिलिप साल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन और विराट कोहली ने 36 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान रजत पाटीदार ने भी 16 गेंदों पर 34 रन बनाए।

रन चेज में माहिर कोहली और साल्‍ट

विराट कोहली और साल्ट की जोड़ी अगर इस सीजन में इसी अंदाज को बनाए रखती है तो यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बहुत बड़ा एडवांटेज होगा। खासकर आईपीएल रन चेज के दौरान साल्ट ने 10 पारियों में 48.33 की औसत और 175.40 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। वहीं, कोहली तो चेज मास्टर हैं ही, ऐसे में यह जोड़ी इस सीजन में देखने लायक होगी।

केकेआर के खिलाफ पूरे किए 1000 रन

विराट कोहली ने अपनी लेटेस्ट पारी के साथ केकेआर के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन भी पूरे कर लिए। यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इससे पहले केवल डेविड वार्नर और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए हैं। हालांकि, कोहली के नाम ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है, जिसमें उनका दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं है।

यह भी पढ़ें : विराट और साल्ट की धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी

कोहली ने आईपीएल के इतिहास में चार टीमों के खिलाफ अब तक एक हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। केकेआर के अलावा ये टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स हैं। कोहली के अलावा बाकी किसी भी बल्लेबाज ने इतनी टीमों के खिलाफ आईपीएल में 1000 प्लस रन नहीं बनाए हैं। डेविड वार्नर और रोहित शर्मा भी सिर्फ दो टीमों के खिलाफ ही ऐसा कर चुके हैं।

पिछली 19 पारियों में सिर्फ एक बार नहीं पहुंचे दहाई के आंकड़े तक

मौजूदा समय में कोहली की फॉर्म शानदार रही है। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नाजुक मौकों पर शानदार पारियां खेली हैं। आईपीएल के इस सीजन में उनकी फॉर्म में निरंतरता आरसीबी के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। खास बात यह है कि कोहली ने पिछली 19 आईपीएल पारियों में सिर्फ एक बार ही दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं। यह आरसीबी के लिए शुभ संकेत है।

कोहली टी20 क्रिकेट सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी

टी20 क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक 383 पारियों में 12,945 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 455 पारियों में 14,562 रन बनाकर टॉप पर हैं। कोहली टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 5वें स्थान पर हैं।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग