script

नागपुर वनडे में 22 रन बनाते ही विराट के नाम दर्ज हो जाएगा यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Mar 05, 2019 08:09:30 am

Submitted by:

Anil Kumar

नागपुर वनडे में विराट कोहली के नाम दर्ज हो सकता है एक विश्व रिकॉर्ड।
22 रन बनाते ही बन सकता है बतौर कप्तान सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है यह रिकॉर्ड।

gXmnJ

gXmnJ

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारत ने पहला मुकाबला जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जबकि आज नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच को जीत कर विराट की सेना इस बढ़त को 2-0 करना चाहेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगी। हालांकि नागपुर वनडे एक और मामले में बेहद खास होने वाला है। दरअसल यह एक सुनहरा मौका होगा जब भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। लेकिन इसके लिए विराट को एक अच्छी पारी खेलने की दरकार है।

आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में विलियम्‍सन ने विराट की सत्‍ता को दी चुनौती, पहले स्‍थान पर काबिज होने के करीब

सबसे तेज 9 हजार बनाने का रिकॉर्ड!

बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक सुनहरा मौका है जब वे सबसे तेज गति से 9 हजार रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे। इसके लिए कोहली को महज 22 रन की दरकार है। 22 रन बनाते ही कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि विराट के लिए यह मुश्किल नहीं है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। बहरहाल यदि विराट के अंतर्राष्ट्रीय करियर को देखें तो टेस्‍ट, वनडे और टी-20 की 158 पारियों में 8978 रन बना लिए हैं। अब विश्व रिकॉर्ड से वे केवल 22 रन दूर हैं। विराट से पहले कप्‍तान के तौर पर सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है। रिकी पोंटिंग ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 203 पारियां खेली। बता दें कि इस लिहाज से देखें तो विराट के पास इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 44 पारियों का समय है। मालूम हो कि पोंटिंग ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 324 मैचों में कप्‍तानी करते हुए 41 शतक की मदद से 15440 रन बनाएं हैं, जबकि कोहली ने बतौर कप्तान46 टेस्‍ट में 4515 रन, 64 वनडे में 3857 रन और 22 टी20 में 606 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 35 शतक (18 टेस्‍ट और 17 वनडे) निकले हैं। इस अनौखे रिकॉर्ड को बनाने में दूसरे पायदान पर फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ का नाम दर्ज है। स्मिथ ने 220 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे। उन्होंने सभी प्रारुपों के 286 मैचों में कप्‍तानी करते हुए 33 शतक की ममद से 14878 रन बनाए हैं।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो