20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली ने किया ऐसा कारनामा, ध्वस्त हो गया पोंटिंग और सचिन का साम्राज्य

विराट अब ICC की टेस्ट और वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन चुकें हैं । कोहली जून 2011 में सचिन तेंदुलकर के ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने के बाद पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्हें ICC ने टॉप रैंकिंग दी है ।

2 min read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Aug 06, 2018

Virat Kohli shatters yet another record of sachin and ponting, lara is

विराट कोहली ने किया ऐसा कारनामा, ध्वस्त हो गया पोंटिंग और सचिन का साम्राज्य

नई दिल्ली । भारत के कप्तान विराट इन दिनों दनादन कई रिकॉर्ड तोड़ते जा रहें हैं । भारत और इंग्लैंड के बीच समाप्त हुए पहले टेस्ट के बाद विराट को जहां अच्छी बल्लेबाजी का फायदा हुआ है वही बाकी के भारतीय बल्लेबजों को अपने खरान प्रदर्शन के बाद ताजा जारी ICC रैंकिंग में नुकसान भी उठाना पड़ा है । आपको बता दें विराट अब ICC की टेस्ट और वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन चुकें हैं । कोहली जून 2011 में सचिन तेंदुलकर के ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने के बाद पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्हें ICC ने टॉप रैंकिंग दी है । इसके साथ ही विराट ने सचिन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं । आइये जानते हैं कैसे ।


32 महीनों से स्मिथ थे टॉप पर-
भारत की 31 रन की हार के दौरान कोहली ने 149 और 51 रन की पारियां खेली जिससे उन्हें 31 अंक मिले और वह 32 महीने तक टॉप बल्लेबाज के रूप में स्टीव स्मिथ के राज को खत्म करने में सफल रहे। बता दें दिसंबर 2015 से शीर्ष स्थान पर काबिज स्मिथ पर अब कोहली ने पांच अंक की बढ़त बना ली है लेकिन दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज के रूप में सीरीज का अंत करने के लिए उन्हें बाकी मैचों में अपनी फॉर्म बरकरार रखनी होगी। कोहली और तेंदुलकर के अलावा भारत के राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और दिलीप वेंगसरकर अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान नंबर एक रैंकिंग हासिल की थी । पहले टेस्ट के दौरान हालांकि अन्य भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान उठाना पड़ा है। लोकेश राहुल एक स्थान के नुकसान से 19वें जबकि अजिंक्य रहाणे तीन स्थान के नुकसान से 22वें पायदान पर हैं। मुरली विजय और शिखर धवन क्रमश: दो और एक स्थान के नुकसान से संयुक्त 25वें स्थान पर हैं।

सबसे ऊपर लारा -
कोहली के 67 टेस्ट मैचों के क्रिकेटिंग करियर में भारतीय टीम के प्रति उनकी जिम्मेवारी और बल्लेबाजी में बनाएं गए रनों में हिस्सेदारी काफी बढ़ी है । कोहली को जहां वनडे मैचों में बाकी के बल्लेबाजों से बखूबी साथ मिलता है वही टेस्ट मैचों में यह आकड़ा कम होता जा रहा है । कोहली ने इसके साथ ही भारत द्वारा जीते गए कुल मैचों में बाकी के बल्लेबाजों द्वारा बनाये रनों के 15.53 प्रतिशत रन बनाएं हैं जो क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से भी ज्यादा है । जीते गए मैचों में टीम के लिए बनाएं गए रनों के प्रतिशत में कोई भी एक्टिव बल्लेबाज विराट के आगे अब नहीं बचा है । उनसे ऊपर अभी लिस्ट में दो और भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर हैं । उनके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा और सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं ।


कोहली नंबर दो -
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 200 रन बनाए थे । जहां बाकी के भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आएं । इसी के साथ अगर भारत द्वारा हारे हुए टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों द्वारा बनाएं गए रनों में विराट द्वारा बनाएं रनों की बात करे तो यह आकड़ा और भी ताज्जुब करने वाले हैं । जहां टीम के लिए बनाएं गए रनों में विराट का कुल बल्लेबाजी औसत 17.08 है । और उनसे आगे सिर्फ वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा आते हैं । जिन्होंने हारे हुए मैचों में कुल बने रनों में अपने बल्ले से 19.66 प्रतिशत योगदान दिया है ।