
नई दिल्ली । कुलदीप यादव की हैट्रिक और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में गुरुवार को 50 रनों से हरा दिया। भारत ने ईडन गरडस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली (92) और अजिंक्य रहाणे (55) के मदद से आस्ट्रेलिया के सामने 253 रनों का अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य रखा था। लेकिन, आस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर स्पिन के जाल में फंस गई और 43.1 ओवरों में 202 रन ही बना सकी। उसके लिए मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 62, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 59 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 39 रनों का योगदान दिया।
33 वें ओवर में खेल की दिशा कुलदीप ने तय कर दी -
कुलदीप ने 33वें ओवर की दूसरी, तीसरी, और चौथी गेंद पर मैथ्यू वेड (2) एश्टन अगर (0) और पैट कमिंस (0) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की और मेहमानों की हार तय कर दी। उनकी हैट्रिक के बाद आस्ट्रेलिया का स्कोर 148 रनों पर आठ विकेट था। वह वनडे में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 में नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ और पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1991 में श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर हैट्रिक ली थी।
मैक्सवेल को स्टंपिंग कर धोनी ने जीत में अहम भूमिका निभाया -
ग्लैन मैक्सवेल का तूफान दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर चहल की फिरकी में बंध गया। मैक्सवेल 106 के कुल स्कोर पर धौनी द्वारा स्टम्पिंग कर दिए गए। कप्तान टिके हुए थे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, लेकिन इसके बाद वह रन लेने की जल्दबाजी में रन आउट हो गए। 138 के कुल स्कोर तक मेहमान टीम ने अपने पांच विकेट खो दिए थे और टीम गहरे संकट में नजर आ रही थी।
मैच के बाद कोहली ने ये कहा -
कुलदीप ने भले ही हैट्रिक बनायी लेकिन कोहली ने भुवनेश्वर के शुरूआती स्पैल को महत्वपूर्ण बताया जब उन्होंने नौ रन के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था ।कोहली ने कहा, ‘‘भुवी का स्पैल अधिक महत्वपूर्ण था क्योंकि उन्हें पहले दस ओवरों में रनों की जरूरत थी. छह ओवरों में नौ रन देकर तीन विकेट लेना बेजोड़ प्रदर्शन है।
सचिन ने ट्वीट कर कुलदीप को दिया बधाई -
सचिन तेंदुलकर ने मैच के ठीक बाद चिनमें को ट्वीट कर बधाई दिया । हालाँकि उन्होंने ट्वीट में मैच जीतने का श्रेय कप्तान कोहली और रहाणे के शानदार बल्लेबाजी को भी दिया है । सचिन पहले भी कुलदीप की गेंबाजी की तारीफ कई दफा कर चुके हैं ।
कुलदीप कुंबले के पसंदीदा खिलाडी हैं -
यह कहा जाता है कि कप्तान विराट और कुंबले के बीच कि खाई को बढ़ाने वाले कुंबले ही हैं। दरअसल जब कुंबले टीम के कोच हुआ करते थे तब वो चाहते थे कि टीम में कुलदीप को जगह मिले जबकि कोहली इसके खिलाफ थे। यहीं से कुंबले और कोहली के बीच खाई बढ़ती चली गयी थी । ये अनबन तब बढ़ी जब इसी साल साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर कप्तान और कोच के बीच अनबन हुई थी। सीरीज के तीसरे टेस्ट में कुंबले चाहते थे कि कुलदीप को टीम में शामिल किया जाए, लेकिन कोहली ने तब इससे साफ इनकार कर दिया था ।
Published on:
22 Sept 2017 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
